रांचीः प्रेम प्रकाश को ईडी ने हिरासत में लिया (ED arrested Prem Prakash) है. इसके अलावा ईडी की टीम ने यूके झा को भी डिटेन किया है. यूके झा हरमू स्थित शैलोदय भवन के मालिक हैं. उन्हीं के मकान में प्रेम प्रकाश किराए पर रहते हैं. बुधवार को दिनभर प्रेम प्रकाश के बिहार, झारखंड समेत कई ठिकानों पर छापेमारी हुई. जिसमें उनके रांची में हरमू स्थित आवास से दो एके 47 बरामद (AK 47 recovered from Prem Prakash house) होने के बाद मामला गरमा गया था. हालांकि बाद में रांची पुलिस ने दावा किया कि दोनों एके-47 रांची पुलिस के थे. आरक्षियों ने बारिश का हवाला देकर प्रेम प्रकाश के स्टाफ के पास अलमीरा में दोनों एके-47 को रख दिया था जिसे गंभीर लापरवाही बताते हुए दोनों आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- AK 47 बरामदगी से गरमाई झारखंड की सियासत, एनआईए जांच की मांग
यहां बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़े केस में ईडी की कार्रवाई जारी है. बुधवार सुबह रांची में प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 ठिकानों और झारखंड के कुल 18 जगहों पर ईडी ने एक साथ दबिश (ed raid Ranchi) दी, सभी जगहों पर छापेमारी की. इधर प्रेम प्रकाश के शैलोदय भवन स्थित आवास से दो एके-47 मिले. यहां प्रेम प्रकाश किराये पर रहते थे. वहीं ईडी ने रांची के अशोक नगर में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट जे जयपुरिया के यहां भी छापेमारी की. ईडी बुधवार सुबह रांची के अरगोड़ा चौक के पास वसुंधरा अपार्टमेंट के 8वें तल पर पहुंची. यहां सत्ता के गलियारे में बड़ी पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश के दफ्तर में छापेमारी की. इसके अलावा ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार पर है.
दो AK 47 व कारतूस बरामदगी के बाद झारखंड राजनीति गरमा गई है. सत्ता के गलियारों में चर्चित प्रेम प्रकाश के यहां से मिले दो AK 47 के मामले में झारखंड पुलिस ने 2 जवानों को निलंबित कर दिया है. हालांकि आला हाकिम हुक्काम ने 2 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर मामले में यह बता दिया कि हथियार झारखंड पुलिस की है, लेकिन इसके साथ ही कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. रांची पुलिस के दो AK 47 मिलने के बाद यह अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश को सीधे तौर पर बॉडीगार्ड तो नहीं मिले थे तो फिर उनके घर से दो AK 47 और 60 गोलियां कैसै मिली?