ETV Bharat / state

Ranchi News: अगले चार दिनों तक फिर होगी छवि रंजन से पूछताछ, दोबारा ईडी को मिला रिमांड - झारखंड न्यूज

प्रवर्तन निदेशालय के आग्रह पर ईडी की विशेष अदालत ने लगातार दूसरी बार निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन से पूछताछ के लिए चार दिनों की रिमांड मंजूर कर ली है. इससे पहले गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी को छह दिनों का रिमांड मिली थी. 12 मई छवि की रिमांड का आखिरी दिन था, जिसके बाद ईडी की विशेष अदालत में छवि रंजन को पेश किया गया.

ed-again-gets-remand-of-chhavi-ranjan-in-ranchi
ईडी
author img

By

Published : May 12, 2023, 2:37 PM IST

रांचीः ईडी की विशेष अदालत ने दूसरी बार निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की चार दिन की रिमांड की मंजूरी दे दी है. अब अगले चार दिन तक ईडी उनसे दोबारा पूछताछ करेगी. इससे पहले गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी को छह दिनों का रिमांड मिली थी.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: छह दिन तक ईडी रिमांड पर छवि रंजन, 12 मई तक होगी पूछताछ

इससे पहले 12 मई छवि रंजन की रिमांड का आखिरी दिन था. जिसके बाद शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत में छवि रंजन को पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी के आग्रह को मानते हुए पूछताछ के लिए उन्हें और चार दिन की रिमांड दी है. बता दें 4 मई को जमीन घोटाले में संलिप्तता पाए जाने के बाद रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ईडी दफ्तर से लाये गये छवि रंजनः इससे पहले शुक्रवार को दिन में लगभग 1:30 पर ईडी दफ्तर से छवि रंजन को अदालत लाया गया. विशेष अदालत में पेश करने के दौरान ईडी के तरफ से दलील दी गई कि उन्हें छवि रंजन से अभी अन्य कई मामलों में पूछताछ करनी है ऐसे में उन्हें दोबारा रिमांड पर दिया जाए. हालांकि छवि रंजन के वकीलों ने इसका विरोध किया लेकिन विशेष अदालत ने अगले 4 दिनों के लिए एक बार फिर से छवि रंजन को ईडी रिमांड पर सौंप दिया.

04 मई को किया गया था गिरफ्तार, छह दिन हुई पूछताछः जमीन घोटाले मामले में लंबी पूछताछ के बाद 4 मई को रात के लगभग 9.44 बजे छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उन्हें 5 मई को ईडी के विशेष अदालत में पेश किया था. जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया था. 5 मई को ही ईडी ने अदालत से छवि रंजन को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था. अवकाश रहने की वजह से रिमांड की मंजूरी शनिवार की सुबह मिली थी. जिसके बाद 12 मई की दोपहर तक पूछताछ करने के बाद छवि को विशेष अदालत में पेश किया गया.

कैसे सेना जमीन की साजिश का हिस्सा बने छवि रंजनः रांची में डीसी बनने के बाद छवि रंजन के समक्ष यह मामला समाने आया कि सेना और जमीन के मालिक रहे बीएम भास्कर राव के वंशज जयंत करनाड जमीन पर दावेदारी की है. करनाड के पक्ष में कोर्ट ने कुछ फैसला भी सुनाया था लेकिन जमीन पर करनाड का कब्जा न हो इसके लिए अफसर अली, प्रदीप बागची ने कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस में कागजों की हेरफेर करवायी. इसके बाद जमीन का फर्जी डीड तैयार करवा लिया. इसी डीड के आधार पर प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल और छवि रंजन ने साजिश के तहत अमित की कंपनी के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करा दी. ईडी ने पाया है कि पद का दुरूपयोग कर छवि रंजन के द्वारा कई गलत कार्य किये गए.

रांचीः ईडी की विशेष अदालत ने दूसरी बार निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की चार दिन की रिमांड की मंजूरी दे दी है. अब अगले चार दिन तक ईडी उनसे दोबारा पूछताछ करेगी. इससे पहले गिरफ्तार किए जाने के बाद ईडी को छह दिनों का रिमांड मिली थी.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: छह दिन तक ईडी रिमांड पर छवि रंजन, 12 मई तक होगी पूछताछ

इससे पहले 12 मई छवि रंजन की रिमांड का आखिरी दिन था. जिसके बाद शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत में छवि रंजन को पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी के आग्रह को मानते हुए पूछताछ के लिए उन्हें और चार दिन की रिमांड दी है. बता दें 4 मई को जमीन घोटाले में संलिप्तता पाए जाने के बाद रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ईडी दफ्तर से लाये गये छवि रंजनः इससे पहले शुक्रवार को दिन में लगभग 1:30 पर ईडी दफ्तर से छवि रंजन को अदालत लाया गया. विशेष अदालत में पेश करने के दौरान ईडी के तरफ से दलील दी गई कि उन्हें छवि रंजन से अभी अन्य कई मामलों में पूछताछ करनी है ऐसे में उन्हें दोबारा रिमांड पर दिया जाए. हालांकि छवि रंजन के वकीलों ने इसका विरोध किया लेकिन विशेष अदालत ने अगले 4 दिनों के लिए एक बार फिर से छवि रंजन को ईडी रिमांड पर सौंप दिया.

04 मई को किया गया था गिरफ्तार, छह दिन हुई पूछताछः जमीन घोटाले मामले में लंबी पूछताछ के बाद 4 मई को रात के लगभग 9.44 बजे छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उन्हें 5 मई को ईडी के विशेष अदालत में पेश किया था. जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया था. 5 मई को ही ईडी ने अदालत से छवि रंजन को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था. अवकाश रहने की वजह से रिमांड की मंजूरी शनिवार की सुबह मिली थी. जिसके बाद 12 मई की दोपहर तक पूछताछ करने के बाद छवि को विशेष अदालत में पेश किया गया.

कैसे सेना जमीन की साजिश का हिस्सा बने छवि रंजनः रांची में डीसी बनने के बाद छवि रंजन के समक्ष यह मामला समाने आया कि सेना और जमीन के मालिक रहे बीएम भास्कर राव के वंशज जयंत करनाड जमीन पर दावेदारी की है. करनाड के पक्ष में कोर्ट ने कुछ फैसला भी सुनाया था लेकिन जमीन पर करनाड का कब्जा न हो इसके लिए अफसर अली, प्रदीप बागची ने कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस में कागजों की हेरफेर करवायी. इसके बाद जमीन का फर्जी डीड तैयार करवा लिया. इसी डीड के आधार पर प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल और छवि रंजन ने साजिश के तहत अमित की कंपनी के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करा दी. ईडी ने पाया है कि पद का दुरूपयोग कर छवि रंजन के द्वारा कई गलत कार्य किये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.