रांचीः कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है. पीड़ित परिवार के लोगों को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है. प्रमाण पत्र कौन देगा और कहां से मिलेगा इसपर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस परेशानी को देखते हुए बुधवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम कर्मियों के नाम और नंबर जारी किए हैं, ताकि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो.
डिप्टी मेयर ने नाम और नंबर जारी करते हुए कहा है कि जिम्मेदार कर्मियों के नाम के साथ मोबाइल नबंर भी जारी कर दिया है, ताकि किसी व्यक्ति को घाट पर किसी तरह की दिक्कत नहीं झेलनी पड़े. उन्होंने कहा कि शव जलाने के लिए इंट्री कराना हो या घाट का प्रमाण पत्र लेना हो. इसके लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा.
जिम्मेदार कर्मी के नाम और नबंर
मो० शाबिर | 95766 56786 | सुबह 6 बजे से 2 बजे तक |
सुबोध कुमार | 93049 60007 | दोपहर 2 बजे से |
गुड्डू | 91421 81217 | |