रांचीः 15 सितंबर को झारखंड पुलिस मुख्यालय में ईस्टर्न रीजनल पुलिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें नारकोटिक्स, नक्सल, साइबर और तस्करी जैसे मामलों पर आपसी सहयोग को बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा और छतीसगढ़ के वरीय पुलिस अधिकारी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः Operation Against Naxalites: नक्सलियों के खिलाफ चलेगा ज्वाइंट ऑपरेशन, इन राज्यों की पुलिस होगी शामिल
पुलिस मुख्यालय में होगी बैठकः पांच राज्यों की पुलिस एक साथ साइबर अपराध से लेकर नक्सली अभियान और खुफिया सूचनाओं के रियल टाइम शेयरिंग को लेकर रणनीति बनाएगी. 15 सितंबर को धुर्वा स्थित झरखंड पुलिस मुख्यालय में ईस्टर्न रीजनल पुलिस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें आईबी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी के साथ-साथ बिहार, बंगाल, ओडिशा और छतीसगढ़ के आला पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बार बैठक की अध्यक्षता झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह करेंगे.
बनेगी रणनीतिः झारखंड में नक्सलवाद के खात्मे के लिए दो पड़ोसी राज्य बंगाल और छत्तीसगढ़ बेहद महत्वपूर्ण हैं. छत्तीसगढ़ से ही झारखंड में नक्सलवाद को पोषण मिल रहा है. स्पेशल ब्रांच की सूचना के अनुसार कोल्हान इलाके में छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की तादाद लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. खुफिया सूचनाओं के रियल टाइम जानकारी के लिए इस बार पुलिस संगठन में हर राज्य से नोडल अफसर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार झारखंड समेत ईआरपीसीसी के पांच सदस्य राज्यों की पुलिस संगठन में प्रत्येक राज्य में नोडल अफसर बनाए जाएंगे. इनकी जिम्मेदारी खुफिया सूचनाओं की रियल टाइम बेसिस पर शेयरिंग की होगी. पांचों राज्यों में नक्सल गतिविधियों और उससे जुड़ी कार्रवाई को लेकर साझा रणनीति बनाई जाएगी, वहीं सीमावर्ती इलाकों में जहां एक राज्य की सीमा दूसरे राज्य से सटी हुई है, वहां नारकोटिक्स कारोबार, स्मगलीन और अवैध शराब के रास्तों को चिन्हित कर उसकी निगरानी को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. राज्यों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए जिला से लेकर राज्य स्तर पर समन्वय समिति गठित की जाएगी. साथ ही साइबर अपराध और संगठित अपराधों को रोकने की दिशा में एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर साझा अभियान भी चलाया जाएगा. बैठक में दूसरे राज्यों के आईजी स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जबकि दूसरे राज्यों के डीजीपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जुड़ेंगे.