ETV Bharat / state

गरीब परिवार ने सालों मेहनत कर अपने अकाउंट में जमा किए थे पैसे, साइबर अपराधियों ने एक झटके में लगाया चूना - Jharkhand news

Earnings of poor family stolen by cyber criminals रांची के एक गरीब परिवार की सालों की बचत साइबर अपराधियों ने उड़ा ली. इस मामले में पीड़ित राज मुंडा ने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Earnings of poor family were stolen by cyber criminals
Earnings of poor family were stolen by cyber criminals
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 7:57 AM IST

रांची: साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. इस बार तो साइबर अपराधियों ने एक ऐसे व्यक्ति को अपना निशाना बनाया है जिसने मजदूरी कर पैसे जमा किए थे. लोन एकाउंट बंद करवाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक गरीब दंपत्ति के खाते से तीन लाख रुपये गायब कर दिए.

क्या है मामला: रांची के अरगोड़ा के एक युवक से साइबर अपराधियों ने लोन एकाउंट बंद कराने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपए की ठगी कर ली. वारदात 18 नवंबर की है. इस संबंध में अरगोड़ा इलाके के रहने वाले राज मुंडा ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. राज मुंडा की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया कि उसने एक लोन लिया था, उस अकाउंट को वह बंद कराना चाहते थे. इसके लिए वह गूगल से सर्च कर एक मोबाइल नंबर निकाला और फोन किया. मगर उस नंबर पर किसी ने उनका फोन रिसिव नहीं किया. अगले दिन उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन किया. खुद को उसने बैंक कर्मी बताया. इसके बाद राज ने उसे बताया कि वह लोन अकाउंट बंद कराना चाहते हैं. इसके बाद फोनकर्ता ने उनसे ईएमआई के बारे में जानकारी ली, फिर उनके व्हाट्एप पर एक लिंक भेजा और कहा कि उसे डाउनलोड करें.

एप डाउनलोड करने के बाद राज से एटीएम कार्ड और पैन कार्ड का नंबर अंकित कराया गया. ऐसा करते ही उनके खाते से तीन बार में तीन लाख रुपए की अवैध निकासी हो गयी. इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर आए मैसेज से मिला. इस घटना के बाद राज ने अपना खाता बंद करवाया और सीधे साइबर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मेहनत की कमाई थी: राज मुंडा पेरिस मिस्त्री का काम किया करते हैं जबकि उनकी पत्नी घर मे खाना बनाने का काम किया करती हैं. दोनों ने कड़ी मेहनत कर पैसों की बचत की थी, जिसे साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया. उन्होंने साइबर पुलिस से फरियाद लगाई है कि उनके पैसे किसी भी तरह से वापस करवा दिया जाए.

ये भी पढ़ें:

रांची: साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. इस बार तो साइबर अपराधियों ने एक ऐसे व्यक्ति को अपना निशाना बनाया है जिसने मजदूरी कर पैसे जमा किए थे. लोन एकाउंट बंद करवाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक गरीब दंपत्ति के खाते से तीन लाख रुपये गायब कर दिए.

क्या है मामला: रांची के अरगोड़ा के एक युवक से साइबर अपराधियों ने लोन एकाउंट बंद कराने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपए की ठगी कर ली. वारदात 18 नवंबर की है. इस संबंध में अरगोड़ा इलाके के रहने वाले राज मुंडा ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. राज मुंडा की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया कि उसने एक लोन लिया था, उस अकाउंट को वह बंद कराना चाहते थे. इसके लिए वह गूगल से सर्च कर एक मोबाइल नंबर निकाला और फोन किया. मगर उस नंबर पर किसी ने उनका फोन रिसिव नहीं किया. अगले दिन उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन किया. खुद को उसने बैंक कर्मी बताया. इसके बाद राज ने उसे बताया कि वह लोन अकाउंट बंद कराना चाहते हैं. इसके बाद फोनकर्ता ने उनसे ईएमआई के बारे में जानकारी ली, फिर उनके व्हाट्एप पर एक लिंक भेजा और कहा कि उसे डाउनलोड करें.

एप डाउनलोड करने के बाद राज से एटीएम कार्ड और पैन कार्ड का नंबर अंकित कराया गया. ऐसा करते ही उनके खाते से तीन बार में तीन लाख रुपए की अवैध निकासी हो गयी. इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर आए मैसेज से मिला. इस घटना के बाद राज ने अपना खाता बंद करवाया और सीधे साइबर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मेहनत की कमाई थी: राज मुंडा पेरिस मिस्त्री का काम किया करते हैं जबकि उनकी पत्नी घर मे खाना बनाने का काम किया करती हैं. दोनों ने कड़ी मेहनत कर पैसों की बचत की थी, जिसे साइबर अपराधियों ने उड़ा लिया. उन्होंने साइबर पुलिस से फरियाद लगाई है कि उनके पैसे किसी भी तरह से वापस करवा दिया जाए.

ये भी पढ़ें:

फर्जी डॉक्टर का वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 गए जेल

143 सिम कार्ड के साथ 365 IMEI ब्लॉक, कॉल डंप एनालीसिस के आधार पर कार्रवाई, घेरे में साइबर अपराधी

लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का लिंक भेजकर ठगी करनेवाले दो शातिर गिरफ्तार, स्कूटी खरीदने के दौरान धराये दोनों

कोडरमा में साइबर क्राइम गिरोह का भंडाफोड़, 9 अपराधी गिरफ्तार

Last Updated : Nov 23, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.