रांची: नामकुम में दुर्गा सोरेन चौक में प्रत्येक वर्ष स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की प्रतिमा के सामने जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष कमेटी ने निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी को देखते वह सादगी पूर्वक इस बार जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि कोरोना के कारण इस बार सादगीपूर्वक स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माननीय मुख्यमंत्री से माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था
दुर्गा सोरेन चौक के नाम से स्थित नामकुम के चौक पर प्रत्येक वर्ष दुर्गा सोरेन की जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री से माल्यार्पण और भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया जाता रहा है. इस वर्ष कोरोना वायरस को देखते हुए नीति ने कोई खास आयोजन का निर्णय नहीं लिया है.
कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि माननीय मुख्यमंत्री को आमंत्रण दिया जाएगा और उन्हीं से प्रतिमा पर माल्यार्पण करवाया जाएगा. साथ ही वह गरीबों के घर जाकर खिचड़ी और कुछ जरूरत के सामान का भी वितरण करने का निर्णय लिया गया है. कमेटी ने निर्णय लिया है कि जरूरतमंद और गरीब परिवार के घर पर जाकर जरूरत के सामान वितरण किया जाएगा, इसकी जानकारी माननीय मुख्यमंत्री को दे दी गई है.