ETV Bharat / state

Dumri By-Election: डुमरी में दिखेगी INDIA की ताकत या भाजपा-आजसू गठजोड़ दम, आठ को परिणाम से पहले जानें गुणा-गणित - Jharkhand Politics

डुमरी उपचुनाव को लेकर INDIA और बीजेपी-आजसू गठबंधन की जोर आजमाइश शुरू हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा जनता आठ सितंबर को किसे अपना आशीर्वाद देती है. जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई डुमरी की सीट पर राजनीतिक पंडितों की नजर बनी हुई है.

Dumri By Election
डुमरी उपचुनाव को लेकर INDIA और बीजेपी-आजसू गठबंधन की जोर आजमाइश शुरू
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 4:24 PM IST

देखें वीडियो

रांची: जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. पांच सितम्बर 2023 को विधानसभा क्षेत्र की जनता अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेगी और आठ सितंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू, यहां जानिए चुनाव से जुड़ी हर जानकारी

वैसे तो हर चुनाव राजनीतिक दलों और गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस बार का डुमरी विधानसभा उपचुनाव कुछ ज्यादा खास है. राज्य के राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव हेमंत सरकार के करीब करीब चार साल के कार्यकाल पर जनता का फीड बैक होगा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों की INDIA गठबंधन की राज्य स्तर पर एकजुटता की परीक्षा होगी.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान तब होगा जब INDIA दलों की राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बैठक मुबंई में 31 अगस्त को होने की संभावना है. जिसमें INDIA दलों के अलायंस का स्वरूप तय होने की संभावना है. ऐसे में झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो, कांग्रेस, राजद के साथ-साथ नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस, शरद पवार की पार्टी एनसीपी और वाम मोर्चा के राज्य स्तरीय नेताओं का समन्वय कैसा होता यह बड़ा सवाल है.

जदयू ने तो राज्य स्तर पर साफ कर दिया है कि वह इंडिया के साथ है और उनके नेता डुमरी में INDIA प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी मेहनत भी करेंगे. जदयू झारखंड के प्रदेश कार्यालय सचिव रामजी प्रसाद कहते हैं कि उनके नेता नीतीश कुमार ने ही पहली बार भाजपा के सामने एक मजबूत फर्स्ट फ्रंट की परिकल्पना की थी. जिसने INDIA का रूप लिया है. जदयू पूरी तरह से इंडिया के साथ खड़ा है. ये पार्टियां भले ही डुमरी में कोई निर्णायक जनाधार नहीं रखती हो परंतु अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी के साथ चुनाव में खड़ी दिखती हैं तो उसका राजनीतिक संदेश 2024 लोकसभा के लिए होगा.

2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो से जगरनाथ महतो, आजसू से यशोदा देवी, भाजपा से प्रदीप कुमार साहू, झाविमो से शमसुद्दीन, AIMIM से अब्दुल रोबिन और जदयू से पूर्व मंत्री लालचंद महतो उम्मीदवार बनाए गए थे. 2019 में आज की इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआई, जदयू, शिव सेना और आप ने भी अपने अपने उम्मीदवार उतारे थे. तब जीत जगरनाथ महतो की हुई थी. दूसरे नम्बर पर आजसू की यशोदा देवी और तीसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप साहू रहे थे. ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन भी 24 हजार करीब मत पाए थे. जदयू के प्रत्याशी लालचंद महतो को 5219 वोट, सीपीआई प्रत्याशी गणेश महतो को 2891 वोट, शिव सेना के प्रत्याशी रूपलाल ठाकुर को 1689 वोट और आप उम्मीदवार निर्मल महतो को 1642 वोट मिले थे.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि डुमरी में सभी इंडिया दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और NDA की करारी हार होगी. उन्होंने कहा कि एक के मुकाबले एक उम्मीदवार देने की रणनीति डुमरी विधानसभा उपचुनाव में दिखेगा.

देखें वीडियो

रांची: जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. पांच सितम्बर 2023 को विधानसभा क्षेत्र की जनता अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेगी और आठ सितंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता लागू, यहां जानिए चुनाव से जुड़ी हर जानकारी

वैसे तो हर चुनाव राजनीतिक दलों और गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस बार का डुमरी विधानसभा उपचुनाव कुछ ज्यादा खास है. राज्य के राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव हेमंत सरकार के करीब करीब चार साल के कार्यकाल पर जनता का फीड बैक होगा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों की INDIA गठबंधन की राज्य स्तर पर एकजुटता की परीक्षा होगी.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान तब होगा जब INDIA दलों की राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बैठक मुबंई में 31 अगस्त को होने की संभावना है. जिसमें INDIA दलों के अलायंस का स्वरूप तय होने की संभावना है. ऐसे में झारखंड के डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए झामुमो, कांग्रेस, राजद के साथ-साथ नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस, शरद पवार की पार्टी एनसीपी और वाम मोर्चा के राज्य स्तरीय नेताओं का समन्वय कैसा होता यह बड़ा सवाल है.

जदयू ने तो राज्य स्तर पर साफ कर दिया है कि वह इंडिया के साथ है और उनके नेता डुमरी में INDIA प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी मेहनत भी करेंगे. जदयू झारखंड के प्रदेश कार्यालय सचिव रामजी प्रसाद कहते हैं कि उनके नेता नीतीश कुमार ने ही पहली बार भाजपा के सामने एक मजबूत फर्स्ट फ्रंट की परिकल्पना की थी. जिसने INDIA का रूप लिया है. जदयू पूरी तरह से इंडिया के साथ खड़ा है. ये पार्टियां भले ही डुमरी में कोई निर्णायक जनाधार नहीं रखती हो परंतु अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी के साथ चुनाव में खड़ी दिखती हैं तो उसका राजनीतिक संदेश 2024 लोकसभा के लिए होगा.

2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो से जगरनाथ महतो, आजसू से यशोदा देवी, भाजपा से प्रदीप कुमार साहू, झाविमो से शमसुद्दीन, AIMIM से अब्दुल रोबिन और जदयू से पूर्व मंत्री लालचंद महतो उम्मीदवार बनाए गए थे. 2019 में आज की इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआई, जदयू, शिव सेना और आप ने भी अपने अपने उम्मीदवार उतारे थे. तब जीत जगरनाथ महतो की हुई थी. दूसरे नम्बर पर आजसू की यशोदा देवी और तीसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप साहू रहे थे. ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन भी 24 हजार करीब मत पाए थे. जदयू के प्रत्याशी लालचंद महतो को 5219 वोट, सीपीआई प्रत्याशी गणेश महतो को 2891 वोट, शिव सेना के प्रत्याशी रूपलाल ठाकुर को 1689 वोट और आप उम्मीदवार निर्मल महतो को 1642 वोट मिले थे.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि डुमरी में सभी इंडिया दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और NDA की करारी हार होगी. उन्होंने कहा कि एक के मुकाबले एक उम्मीदवार देने की रणनीति डुमरी विधानसभा उपचुनाव में दिखेगा.

Last Updated : Aug 13, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.