ETV Bharat / state

Dumri By Election: बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हार देख गुंडागर्दी पर उतरा झामुमो - BJP State Presidend Accused on Hemant Soren

डुमरी उपचुनाव के लिए रविवार को प्रचार का अंतिम दिन है. इस दौरान सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

Dumri By Election BJP state president Babulal Marandi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 2:20 PM IST

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

रांची: डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 05 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. रविवार (3 सितंबर) को डुमरी में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. लिहाजा राजनीतिक दलों में जीत हार के दावे के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा आरोप झामुमो पर लगाया है.

ये भी पढ़ें: Dumri By Election:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा- निजी स्वार्थ में डूबी है हेमंत सरकार, जनता कर रही है त्राहिमाम

क्या कहा बाबूलाल मरांडी ने: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गिरिडीह के जरीडीह के झामुमो के दो नेताओं भोला सिंह और तपेश्वर सिंह ने भाजपा के दो स्थानीय कार्यकर्ता मथुरा सोरेन और जयप्रकाश मंडल का अपहरण कर लिया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में राज्य के डीजीपी से फोन पर बात की है और दोनों अपहृत बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुक्त कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डुमरी को बंगाल बनाने पर तुला झामुमो बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि डुमरी उपचुनाव में हार तय देख अब झामुमो के नेता और कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि एक संथाली महिला ने बताया कि उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर केला छाप पर वोट दिया तो राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा. झामुमो डुमरी को बंगाल बनाने पर तुला है. बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी बंद करें नहीं तो भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है और कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जवाबदेही झामुमो और प्रशासन की होगी.

भारी मतों से होगी एनडीए की जीत: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डुमरी की जनता ने मन बना लिया है कि हर मोर्चे पर फेल हेमंत सोरेन की सरकार को सबक सिखाना है. इसलिए झामुमो और उनके सहयोगी दलों के लोग हताश और निराश हैं. कहा कि एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवा भारी मतों से इस चुनाव में जीत हासिल करेंगी.

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

रांची: डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 05 सितंबर को वोट डाले जाएंगे. रविवार (3 सितंबर) को डुमरी में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. लिहाजा राजनीतिक दलों में जीत हार के दावे के साथ-साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा आरोप झामुमो पर लगाया है.

ये भी पढ़ें: Dumri By Election:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा- निजी स्वार्थ में डूबी है हेमंत सरकार, जनता कर रही है त्राहिमाम

क्या कहा बाबूलाल मरांडी ने: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गिरिडीह के जरीडीह के झामुमो के दो नेताओं भोला सिंह और तपेश्वर सिंह ने भाजपा के दो स्थानीय कार्यकर्ता मथुरा सोरेन और जयप्रकाश मंडल का अपहरण कर लिया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में राज्य के डीजीपी से फोन पर बात की है और दोनों अपहृत बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुक्त कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डुमरी को बंगाल बनाने पर तुला झामुमो बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि डुमरी उपचुनाव में हार तय देख अब झामुमो के नेता और कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि एक संथाली महिला ने बताया कि उन्हें धमकी दी जा रही है कि अगर केला छाप पर वोट दिया तो राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा. झामुमो डुमरी को बंगाल बनाने पर तुला है. बाबूलाल मरांडी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी बंद करें नहीं तो भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है और कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जवाबदेही झामुमो और प्रशासन की होगी.

भारी मतों से होगी एनडीए की जीत: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि डुमरी की जनता ने मन बना लिया है कि हर मोर्चे पर फेल हेमंत सोरेन की सरकार को सबक सिखाना है. इसलिए झामुमो और उनके सहयोगी दलों के लोग हताश और निराश हैं. कहा कि एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवा भारी मतों से इस चुनाव में जीत हासिल करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.