रांचीः झारखंड हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए दुमका के जिला जज ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया है. जिला जज ओम प्रकाश ने आवासीय परिसर से पेड़ कटवा कर रखा था, जिसे लेकर हाई कोर्ट ने जिला जज ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया है. वहीं, शो कॉज जारी करते हुए जवाब मांगा है.
जानकारी के अनुसार, जिला जज ओमप्रकाश पर पेड़ कटवा कर रखने का आरोप लगा था. इस शिकायत के बाद हाई कोर्ट की विजिलेंस टीम ने इस मामले की जांच की थी. इस मामले में गड़बड़ी की बात सामने आई. जिसके बाद बिजनेस टीम ने झारखंड हाई कोर्ट को अपना रिपोर्ट सौंपते हुए मामले में हुई गड़बड़ी को बताया. जिस पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दुमका जिला जज ओमप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया है इसके अलावा जज को शो कॉज करते हुए जवाब भी मांगा गया है.
ये भी पढ़ें- 30 सितंबर को RU के 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, विधार्थियों में खुशी की लहर
आपको बता दें कि पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट ने हजारीबाग के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार सिंह, गुमला के जिला जज संदीप श्रीवास्तव प्रधान और रांची फैमिली कोर्ट के जज नलिन कुमार को निलंबित कर दिया था.