दुमका: दुष्कर्म के प्रयास में असफल होने पर युवक ने एक नाबालिग पर चाकू से कई वार किए थे. इस नाबालिग का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इससे मिलने दुमका बाल कल्याण समिति की टीम शनिवार (5 मई) को हॉस्पिटल पहुंची. जहां उन्होंने पूछताछ की और उसे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इधर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर लड़की को चाकू मारकर किया घायल
दुमका बाल कल्याण करेगी मदद: दुमका बाल कल्याण समिति के चेयरमैन अमरेन्द्र कुमार यादव और सदस्य राजकुमार उपाध्याय ने पीड़िता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पीड़िता की इलाज, कानूनी मदद के साथ शिक्षा की जिम्मेदारी का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया.
क्या है पूरा मामला: बीते चार मई की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय एक नाबालिग के साथ राजू टुडू ने दुष्कर्म का प्रयास किया. लड़की ने जब विरोध किया तो उसे युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. इधर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आरोपी राजू टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने दी है.
नाबालिग ने पुलिस को क्या बताया: नाबालिग ने मुफस्सिल थाना में दिए आवेदन में बताया कि उसकी उम्र 15 वर्ष की है. पिछले महीने 20 अपैल को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरडी गांव का रहने वाले युवक राजू टुडू ने दुष्कर्म किया. घरवालों को बताने के बाद कहा कि वह उससे शादी कर लेगा. मामले को थाने में नहीं ले जाने की बात कही थी. कुछ दिन बाद वह शादी से इनकार कर गया. नाबालिग ने बताया कि चार मई की देर रात घर में घुसकर फिर से जबरदस्ती करने लगा. विरोध करने पर चाकू से घायल कर फरार हो गया.