रांची: राजधानी रांची में रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. रविवार दोपहर से ही रांची में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे मौसम ने ठंड की चादर ओढ़ ली है तो वहीं आम लोगों का जीना हकलान हो गया है. अचानक हुई तेज बारिश से घर से निकल चुके लोगों को यहां-वहां रुककर बारिश से बचना पड़ रहा है तो वहीं ठंड के कपड़े भी अधिक पहनने पड़ रहे हैं.
राजधानी के तापमान में आई कमी
मौसम विभाग के अनुसार13 दिसंबर से15 दिसंबर के बीच में राजधानी में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश भी होगी, जिसको लेकर दिन के तापमान में कमी आएगी और इस वजह से ठंड का एहसास भी बढ़ेगा. वहीं दिन के तापमान में सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई है. राजधानी रांची का वर्तमान तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है. यहां के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि राजधानी का न्यूनतम तापमान15 डिग्री सेल्सियस मापा गया है.
ये भी पढ़ें: गजराज के आतंक से आतंकित है ग्रामीण, जान बचाने के लिए रतजगा करने को मजबूर
दूसरे जिलों में भी हो सकती है बारिश
बारिश से बचते हुए राजधानीवासियों ने बताया कि जिस तरह से अचानक बारिश देखी जा रही है इससे ठंड काफी बढ़ गई है और लोगों को अपने दिनचर्या के काम को भी पूरा करने में दिक्कत हो रही है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर के बाद मौसम में परिवर्तन होगा और फिर दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. राजधानी रांची के अलावा मध्य झारखंड के रांची, गुमला, रामगढ़, बोकारो,धनबाद वहीं उत्तरी झारखंड के पलामू,गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा सहित पूर्वी झारखंड के देवघर,दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में भी बारिश हो सकती है.