ETV Bharat / state

रांची: कोरोना और छात्र संघ विरोध के चलते लिया गया फैसला, 6 अगस्त को होने वाली ऑफलाइन परीक्षा स्थगित - डॉ. साहब सन मुखर्जी विश्वविद्यालय की परीक्ष स्थगित

रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण और छात्र संघ के विरोध को देखते हुए डॉ. साहब सन मुखर्जी विश्वविद्यालय में 6 अगस्त को होने वाली ऑफलाइन यूजी और पीजी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. वहीं वर्तमान में ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है.

ranchi news
6 अगस्त को होने वाली ऑफलाइन परीक्षा स्थगित
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:27 PM IST

रांची: झारखंड में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए डॉ. साहब सन मुखर्जी विश्वविद्यालय की तरफ से एग्जाम की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी छात्र संघ के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रभारी अजय कुमार ने भी राज्यपाल को इस संबंध में चिट्ठी लिखी थी, हालांकि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब 21 अगस्त से परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है.

यूजी और पीजी की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 6 अगस्त से शुरू होने वाली यूजी और पीजी की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है, जो 20 अगस्त तक लागू रहेगा. लेकिन 21 अगस्त से निर्धारित यूजी की परीक्षा तिथिवार होगी. जबकि पीजी की परीक्षा 20 अगस्त तक ही होनी थी. इसलिए सिर्फ यूजी की परीक्षा 21 अगस्त से होगी. उल्लेखनीय है कि यूजी की परीक्षा 6 अगस्त से शुरू होनी थी, जो 14 सितंबर तक होगी. कुछ परीक्षाएं फर्स्ट सीटिंग में होगी और तो कुछ दूसरे सीटिंग में होगी. पहले सत्र में होने वाली परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 से 4 तक होगी.


इसे भी पढ़ें-रांची: स्वास्थ्य मंत्री ने खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा


ऑफलाइन परीक्षा का विरोध
6 अगस्त को इतिहास, भूगोल, बंगाली और अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी. वहीं 21 अगस्त को सीए, रसायन शास्त्र इलेक्ट्रॉनिक और माइक्रोबायो की परीक्षा होगी. ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में डीएसपीएमयू में लगातार छात्र संगठनों की तरफ से आंदोलन किया जा रहा था. इसी के साथ बुधवार को भी छात्र संघ के अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने विशेष मुंडा को विश्वविद्यालय गेट पर ही रोक दिया था.

कोरोना संक्रमण की वजह से किया गया बदलाव
फिलहाल बढ़ते कोविड संक्रमण के मामले को देखते हुए और छात्र संघ की तरफ से विरोध प्रदर्शन की वजह से विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा तिथि में बदलाव करने का फैसला लिया है. वर्तमान में ऑनलाइन परीक्षा चल रही है.

रांची: झारखंड में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए डॉ. साहब सन मुखर्जी विश्वविद्यालय की तरफ से एग्जाम की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी छात्र संघ के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रभारी अजय कुमार ने भी राज्यपाल को इस संबंध में चिट्ठी लिखी थी, हालांकि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब 21 अगस्त से परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है.

यूजी और पीजी की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 6 अगस्त से शुरू होने वाली यूजी और पीजी की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है, जो 20 अगस्त तक लागू रहेगा. लेकिन 21 अगस्त से निर्धारित यूजी की परीक्षा तिथिवार होगी. जबकि पीजी की परीक्षा 20 अगस्त तक ही होनी थी. इसलिए सिर्फ यूजी की परीक्षा 21 अगस्त से होगी. उल्लेखनीय है कि यूजी की परीक्षा 6 अगस्त से शुरू होनी थी, जो 14 सितंबर तक होगी. कुछ परीक्षाएं फर्स्ट सीटिंग में होगी और तो कुछ दूसरे सीटिंग में होगी. पहले सत्र में होने वाली परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 से 4 तक होगी.


इसे भी पढ़ें-रांची: स्वास्थ्य मंत्री ने खेलगांव स्थित आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा


ऑफलाइन परीक्षा का विरोध
6 अगस्त को इतिहास, भूगोल, बंगाली और अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी. वहीं 21 अगस्त को सीए, रसायन शास्त्र इलेक्ट्रॉनिक और माइक्रोबायो की परीक्षा होगी. ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में डीएसपीएमयू में लगातार छात्र संगठनों की तरफ से आंदोलन किया जा रहा था. इसी के साथ बुधवार को भी छात्र संघ के अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने विशेष मुंडा को विश्वविद्यालय गेट पर ही रोक दिया था.

कोरोना संक्रमण की वजह से किया गया बदलाव
फिलहाल बढ़ते कोविड संक्रमण के मामले को देखते हुए और छात्र संघ की तरफ से विरोध प्रदर्शन की वजह से विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा तिथि में बदलाव करने का फैसला लिया है. वर्तमान में ऑनलाइन परीक्षा चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.