रांची: राजधानी रांची में कई ऐसे वाहन सड़क पर धड़ल्ले से चल रही हैं जिनके ना तो कोई पेपर है और ना ही यातायात नियमों का पालन किया जाता है. ऐसे वाहन से ना सिर्फ राजस्व की हानि हो रही है बल्कि आम लोगों के जानमाल के नुकसान का भी खतरा बना रहता है. इसी को लेकर शहर में रांची डीटीओ ने वाहन चेकिंग अभियान (DTO started vehicle checking) चलाया.
इसे भी पढ़ें- डीटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, 100 से अधिक वाहन मालिकों पर कार्रवाई
रांची जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश (District Transport Officer Praveen Prakash) द्वारा शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान राजधानी के रातू रोड, दलादली सहित विभिन्न चौक चौराहों पर की गई. डीटीओ प्रवीण प्रकाश संबंधित थाना के पुलिस कर्मियों के साथ टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, पॉल्यूशन, परमिट और दो पहिया वाहनों के हेलमेट, तीन सवारी एवं अन्य वाहन संबंधी कागजातों की जांच की. इस दौरान जो भी वाहन मालिक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे थे, उनसे तुरंत ही जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गई कि आगे से यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें.
जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन जांच के दौरान कुल 235 वाहनों की जांच की गई. कार्यालय के कर्मी द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेज की जांच की गई. 235 वाहनों में 62 वाहनों से जुर्माना वसूला गया जिसकी रकम 6 लाख 92 हजार 765 बताई गयी. वहीं जांच के दौरान तीन वाहनों का टैक्स फेल पाया गया. ऐसे वाहनों को जमा कर रातू एवं दशम फॉल थाना में रखा गया है.
यहां बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा कोविड-19 में नहीं चलने वाली गाड़ियों के रोड टैक्स की माफी को लेकर वाहन मालिकों को 14 अगस्त तक का समय दिया है. 14 अगस्त तक कर माफी एवं अर्थदंड माफी का आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. इसके बाद कोई भी आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.