रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर एनडी गोस्वामी सेवानिवृत्त हो गए है. गौरतलब है कि डॉ. एन डी गोस्वामी विश्वविद्यालय बनने के बाद डीएसपीएमयू में रजिस्ट्रार के पद पर पदभार ग्रहण किया था और डॉ. गोस्वामी विश्वविद्यालय के पहले रजिस्ट्रार रहे. उनके सेवानिवृत्त होने के बाद प्रोफेसर अजय कुमार चौधरी को डीएसपीएमयू में रजिस्ट्रार बनाया गया है.
डॉ. अजय कुमार चौधरी ने किया पदभार ग्रहण
इसी के साथ अब डीएसपीएमयू में रजिस्ट्रार के पद पर डॉ. अजय कुमार चौधरी को पदभार दिया गया है. डीएसपीएमयू के नए रजिस्ट्रार के रूप में अशोक कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण भी कर लिया है. कुलपति एसएन मुंडा की तरफ से सेवानिवृत्त डॉ. एनडी गोस्वामी को विदाई दी गई. इस दौरान उन्हें कुलपति एस एन मुंडा ने 25,000 रुपये का चेक भी प्रदान किया गया और सम्मान के साथ कुलपति ने उन्हें विश्वविद्यालय से विदाई दी.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के नए 'लोगो' का नोटिफिकेशन लटका, कहीं सफेद हाथी तो नहीं बन रही वजह !
विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से किया गया सम्मानित
वहीं शुक्रवार को ही अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत प्रोफेसर अरुण गंगदेव और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सुखमय देवी को भी सेवानिवृत्त किया गया है. इस दौरान उन्हें भी विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया है.