रांचीः कोरोना संक्रमण की बढ़ते खतरा को देखते हुए रविवार को डीएसपीएमयू ने अपना स्थापना दिवस समारोह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया. विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति की उपस्थिति में स्थापना दिवस सादे तरीके से मनाया और समारोह के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा गया था.
यह भी पढ़ेंःडीएसपीएमयू में तैयार होगा बॉटनिकल गार्डन, वनस्पति विभाग के विद्यार्थियों के लिए होगा फायदेमंद
डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस सादे तरीके से विश्वविद्यालय परिसर में मनाया गया. स्थापना दिवस को लेकर विश्वविधालय प्रशासन ने एक माह पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी, ताकि समारोह का आयोजन किया जा सके. इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को भी आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीमित व्यवस्था में समारोह का आयोजन किया. विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन मुंडा ने कहा कि विश्वविद्यालय के अब तक का सफर और एकेडमिक उपलब्धियां काफी बेहतर रहा है. इसमें कर्मचारियों और विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग मिला हैं. इस मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी, डीएसडब्लू नमिता सिंह के साथ साथ शिक्षक और कर्मी उपस्थित रहे.