रांचीः झारखंड के हजारीबाग के बड़कागांव थाना के हाजत से गैंगेस्टर अमन साव की फरारी मामले में डीएसपी अनिल कुमार सिंह को क्लीनचीट मिल गई है. सीआईडी ने जांच के बाद डीएसपी को क्लीनचीट दी है.
डीएसपी ने रखा था अपना पक्ष
मामले की जांच के दौरान डीएसपी की भूमिका पर सवाल उठे थे. जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में सीआईडी को अपना पक्ष रखा था. साल 2019 में अमन साव बड़कागांव थाना से भाग गया था. जांच में यह बात सामने आई थी कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अमन साव को थाना की हाजत में रखने के बजाय गेस्ट हाउस में रखा था. इस मामले में तत्कालीन थानेदार मुकेश कुमार की ओर से दर्ज एफआईआर को सीआईडी ने जांच में झूठ का पुलिंदा माना था. सीआईडी इस मामले में तत्कालीन थानेदार के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें- बेड़ो में 5 बच्चों के अपहरण की कोशिश, टॉफी देकर बच्चों को किया बेहोश
कैसे आया था डीएसपी का नाम
तत्कालीन थानेदार मुकेश कुमार ने बताया था कि बड़कागांव के तत्कालीन डीएसपी अनिल कुमार सिंह के कहने पर अमन साव को गेस्ट हाउस में रखा गया था. फरारी के बाद इस मामले में एफआईआर भी डीएसपी के आदेश पर किए जाने की बात की बात थानेदार ने अपने बयान में कही थी.