ETV Bharat / state

DSMPU और मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार से होगी यूजी और पीजी की परीक्षा, तैयारी पूरी

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की ऑफलाइन परीक्षा 14 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलेगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं मारवाड़ी काॅलेज में यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. 14 सितंबर से 30 सिंतबर तक परीक्षा होनी है. परीक्षार्थी काॅलेज के वेबसाइट के जरिये परीक्षा देंगे.

dsmpu-and-marwari-college-ug-and-pg-exams-to-begin-from-14-august
परीक्षा की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 11:26 PM IST

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की ऑफलाइन परीक्षा होगी, जबकि मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. डीएसपीएमयू में परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले सत्र में स्नातक स्तर की परीक्षा होगी और दूसरे सत्र में स्नातकोत्तर की परीक्षा होगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे होगी, जबकि दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी. विश्वविद्यालयों ने परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. डीएसपीएमयू में 14 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित किए जाएंगे.



पीजी की ऑफलाइन परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सीटिंग अरेंजमेंट के दौरान 2 छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी गई है. सेंटर पर सेनेटाइजेशन कराया गया है. इसके अलावा 80 सीट का क्षमता वाले क्लास रूम में 40 परीक्षार्थियों को ही बैठने की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढे़ं:- जल्द होगा JPCC का गठन, दूसरे दलों में गए कद्दावर नेताओं की घर वापसी पर होगा स्वागत


मारवाड़ी काॅलेज में यूजी और पीजी फाइनल की ऑनलाइन परीक्षा
मारवाड़ी काॅलेज में यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. काॅलेज प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है. यूजी छठी और पीजी चौथी सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन होगी. 14 सितंबर से 30 सिंतबर तक परीक्षा होनी है. परीक्षार्थी काॅलेज के वेबसाइट के जरिये परीक्षा देंगे, जो लगभग तीन घंटे की होगी.



ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को परेशानी ना हो, इसके लिए टाइम ब्रेकअप किया गया है, जिसमें शुरूआती पंद्रह मिनट प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए, पंद्रह मिनट छात्रों के परीक्षा संबंधी डिटेल भरने के लिए, दो घंटे उत्तर लिखने और पीडीएफ में उत्तर शीट जमा करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा काॅलेज के साइट पर ली जाएगी.

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की ऑफलाइन परीक्षा होगी, जबकि मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. डीएसपीएमयू में परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले सत्र में स्नातक स्तर की परीक्षा होगी और दूसरे सत्र में स्नातकोत्तर की परीक्षा होगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे होगी, जबकि दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी. विश्वविद्यालयों ने परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. डीएसपीएमयू में 14 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित किए जाएंगे.



पीजी की ऑफलाइन परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सीटिंग अरेंजमेंट के दौरान 2 छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी गई है. सेंटर पर सेनेटाइजेशन कराया गया है. इसके अलावा 80 सीट का क्षमता वाले क्लास रूम में 40 परीक्षार्थियों को ही बैठने की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढे़ं:- जल्द होगा JPCC का गठन, दूसरे दलों में गए कद्दावर नेताओं की घर वापसी पर होगा स्वागत


मारवाड़ी काॅलेज में यूजी और पीजी फाइनल की ऑनलाइन परीक्षा
मारवाड़ी काॅलेज में यूजी और पीजी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. काॅलेज प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है. यूजी छठी और पीजी चौथी सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन होगी. 14 सितंबर से 30 सिंतबर तक परीक्षा होनी है. परीक्षार्थी काॅलेज के वेबसाइट के जरिये परीक्षा देंगे, जो लगभग तीन घंटे की होगी.



ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को परेशानी ना हो, इसके लिए टाइम ब्रेकअप किया गया है, जिसमें शुरूआती पंद्रह मिनट प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए, पंद्रह मिनट छात्रों के परीक्षा संबंधी डिटेल भरने के लिए, दो घंटे उत्तर लिखने और पीडीएफ में उत्तर शीट जमा करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा काॅलेज के साइट पर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.