रांची: राजधानी में शराब की दुकाने खुलते ही साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. यहां नशे में धुत एक पुलिस वाले के बेटे ने काफी देर तक हुड़दंग किया. दरअसल पुलिसकर्मी का बेटा नशे में कार चला रहा था, इसी बीच उसकी कार पलट गई. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
साथ ही अलग-अलग इलाकों में मारपीट और हुड़दंग की घटनाएं बुधवार को दिन भर होती रहीं. देर रात अरगोड़ा इलाके में नशे में धुत एक पुलिस वाले के बेटे की कार अनियंत्रित हो कर बीच सड़क पर पलट गई. इस दौरान उसने बाइक सवार को टक्कर भी मार दी. हरमू सहजानंद चौक के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. भागने के क्रम में कार हरमू चौक के पास पलट गई.
इस घटना में बाइक सवार और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घायलों को रिम्स में भर्ती कराया है, जहां तीनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
कार चला रहा युवक रांची के एक पुलिस अधिकारी का बेटा है. इसके साथ ही अरगोड़ा में कई जगह मारपीट भी हुई. वहीं शराब पीकर अरगोड़ा इलाके के दो अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं हुई.
इनमें अरगोड़ा चौक के समीप और पिपरा टोली इलाके में मारपीट की छिटपुट घटनाएं हुई. पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट करने वालों को खदेड़ा.
इसी तरह सुखदेव नगर इलाके में भी अलग-अलग जगहों पर मारपीट की घटनाएं सामने आती रहीं. कई जगहों पर छिटपुट मारपीट और सड़क हादसे की घटनाएं सामने आती रहीं. सभी जगहों पर रात के समय पुलिस को अलर्ट रहना पड़ा.
इंस्पेक्टर राजीव लाल बने रातू थानेदार
इधर इंस्पेक्टर राजीव रंजन लाल को बुधवार को रातू थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके बाद राजीव रंजन लाल ने पूर्व थाना प्रभारी सह एएसपी के विजय शंकर से प्रदभार ग्रहण किया.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन का फायदा उठाकर पश्चिम बंगाल से झारखंड पहुंचे दर्जनों नक्सली, सर्च अभियान जारी
रातू थाने में पोस्टेड इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन सिंह को तत्काल हिंदपीढ़ी थाने में ही रखा गया है. प्रशिक्षु आईपीएस के थाना प्रभारी रहते उन्हें हिंदपीढ़ी में प्रतिनियुक्त किया गया था.
इधर, पदभार ग्रहण करने के बाद राजीव रंजन लाल ने कहा कि फिलहाल पहली प्राथमिकता लॉकडाउन का अनुपालन कराना और कोरोना संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए हर कार्रवाई करना है. इसके अलावा क्राइम कंट्रोल पर फोकस होगा.