ETV Bharat / state

दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत - ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लग गई. इस आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे दोनों बस के ड्राइवर और खलासी थे (Driver and conductor burnt alive in bus).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 8:26 AM IST

रांची: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लगने की वजह से ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए (Driver and conductor burnt alive in bus). ड्राइवर और खलासी बस के अंदर ही सोए हुए थे इसी दौरान पूजा के दिए से बस में आग लग गई. हादसा रात के करीब एक बजे की बताई जा रही है, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल के वाहन दोनों मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग पर काबू पाया. बस के अंदर से जले हुए दो शव बरामद किए गए हैं.

देखें वीडियो



पूजा के दीये से लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार खादगढ़ा बस स्टैंड में मूनलाइट बस में पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और खलासी इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गए. इस दौरान किसी तरह बस में दीये से ही आग लग गई. जिसमे ड्राइवर और खलासी दोनो जिंदा जल गए.

मोरहाबादी में कार जल कर स्वाहा: वहीं दूसरी तरफ रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोरहाबादी मैदान के पास देर रात एक कार में आग लग गई. कार में आग पटाखे की वजह से लगी थी. इससे पहले कि दमकल वाहन मौके पर पहुंचता कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

रांची: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक बस में आग लगने की वजह से ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए (Driver and conductor burnt alive in bus). ड्राइवर और खलासी बस के अंदर ही सोए हुए थे इसी दौरान पूजा के दिए से बस में आग लग गई. हादसा रात के करीब एक बजे की बताई जा रही है, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल के वाहन दोनों मौके पर पहुंचे और बस में लगी आग पर काबू पाया. बस के अंदर से जले हुए दो शव बरामद किए गए हैं.

देखें वीडियो



पूजा के दीये से लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार खादगढ़ा बस स्टैंड में मूनलाइट बस में पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और खलासी इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गए. इस दौरान किसी तरह बस में दीये से ही आग लग गई. जिसमे ड्राइवर और खलासी दोनो जिंदा जल गए.

मोरहाबादी में कार जल कर स्वाहा: वहीं दूसरी तरफ रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मोरहाबादी मैदान के पास देर रात एक कार में आग लग गई. कार में आग पटाखे की वजह से लगी थी. इससे पहले कि दमकल वाहन मौके पर पहुंचता कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

Last Updated : Oct 25, 2022, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.