ETV Bharat / state

कोरोना टीके और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में लगाई पाबंदियों से टूटेगी संक्रमण के चेनः डॉ. रामेश्वर उरांव - restrictions of swasthy suraksha saptah in jharkhand

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना टीका पंचायत स्तर पर पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की पाबंदियों को सख्ती से लागू कराया जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.

Dr Rameshwar Oraon said restrictions in Health Safety Week will break the chain of infection
कोरोना टीका और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में लगाए गए पाबंदियों से टूटेगा संक्रमण के चेनः
author img

By

Published : May 15, 2021, 8:51 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार एक ओर कोरोना टीका को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक पहुंच रही है. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कई पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंःस्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक, कोरोना से निपटने की रणनीति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जरुरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हैं.

हेल्थ वर्कर का कार्य सराहनीय

उरांव ने कहा कि 16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पालन कराने को लेकर कई पाबंदी लगाई गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा. डॉ. उरांव ने हेल्थ वर्कर्स की ओर से किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार जताया और हेल्थ वर्कर को ई पास से मुक्त रखने के लिए झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया.

पाबंदियों का सख्ती से कराया जाएगा पालन

वही, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि 16 मई से राज्यभर में कई पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने आमलोगों से आग्रह करते हुए कहा कि बेवजह अपने घरों से न निकलें. इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार एक ओर कोरोना टीका को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक पहुंच रही है. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कई पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंःस्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक, कोरोना से निपटने की रणनीति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जरुरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने में जुटे हैं.

हेल्थ वर्कर का कार्य सराहनीय

उरांव ने कहा कि 16 मई से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पालन कराने को लेकर कई पाबंदी लगाई गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा. डॉ. उरांव ने हेल्थ वर्कर्स की ओर से किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार जताया और हेल्थ वर्कर को ई पास से मुक्त रखने के लिए झारखंड सरकार को धन्यवाद दिया.

पाबंदियों का सख्ती से कराया जाएगा पालन

वही, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि 16 मई से राज्यभर में कई पाबंदियां लगाई गईं हैं, जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने आमलोगों से आग्रह करते हुए कहा कि बेवजह अपने घरों से न निकलें. इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.