ETV Bharat / state

मधुपुर के तीन दिवसीय दौरे से रांची लौटे डॉ रामेश्वर उरांव, महागठबंधन प्रत्याशी के जीत की जताई उम्मीद - वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का मधुपुर दौरा

शनिवार को राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव तीन दिवसीय मधुपुर दौरा पूरा कर रांची लौटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मधुपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार और मंत्री हफीजुल हसन की जीत को लेकर कहीं कोई संदेह नहीं है.

dr rameshwar oraon returned ranchi from three day visit of madhupur
मधुपुर के तीन दिवसीय दौरे से रांची लौटे डॉ रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:05 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव तीन दिवसीय मधुपुर दौरा पूरा कर शनिवार को वापस रांची लौटे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन की रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत होगी.

इसे भी पढ़ें- 7 अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर मधुपुर जाएंगे डॉ रामेश्वर उरांव, महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में बनाएंगे चुनावी रणनीति

मंत्री हफीजुल हसन की जीत को लेकर कहीं कोई संदेह नहीं
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मधुपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार और मंत्री हफीजुल हसन की जीत को लेकर कहीं कोई संदेह नहीं है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बिना चुनाव जीते हफीजुल हसन को मंत्री बनाया है और जनता यह मन बना चुकी है कि अगले चार वर्षां के लिए उन्हें लोग अपना विधायक चुनेंगे. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से 2 मई को चुनाव परिणाम आने पर राज्य में सरकार बदल जाने के बयान पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि बड़बोलेपन के लिए चर्चित रहे निशिकांत दुबे को पहले यह सोचना चाहिए कि वे खुद अगली बार चुनाव जीतेंगे या नहीं. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि गठबंधन सरकार उनकी कृपा से नहीं बनी है, जनता ने कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी को पूर्ण बहुमत दिया है, यह बहुमत पूरे पांच वर्षां के लिए दिया है. इसलिए राज्य सरकार आराम से अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

मधुपुर विधानसभा में की बैठक
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने अपने दौरे के क्रम में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड अध्यक्षों, मोर्चा-संगठनों के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्त्ताओं से बैठक की. कई छोटी बड़ी चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कई अन्य नेताओं, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया.


गठबंधन प्रत्याशी की जीत अब महज औपचारिकता भर
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में जेएमएम के गठबंधन प्रत्याशी की जीत अब महज औपचारिकता भर शेष रह गई है. 17 अप्रैल को मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने घरों से बाहर निकलेंगे और रिकॉर्ड मतों के अंतर से हफीजुल हसन की जीत होगी. प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है. भाजपा के बोरो प्रत्याशी की हालात खास्ता होती जा रही है, इसका असर भाजपा नेता रघुवर दास के जनसंपर्क अभियान में भी देखने को मिला. भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ही रघुवर गो बैक के नारे लगाकर चुनाव परिणाम को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिया है.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव तीन दिवसीय मधुपुर दौरा पूरा कर शनिवार को वापस रांची लौटे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन की रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत होगी.

इसे भी पढ़ें- 7 अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर मधुपुर जाएंगे डॉ रामेश्वर उरांव, महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में बनाएंगे चुनावी रणनीति

मंत्री हफीजुल हसन की जीत को लेकर कहीं कोई संदेह नहीं
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मधुपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार और मंत्री हफीजुल हसन की जीत को लेकर कहीं कोई संदेह नहीं है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बिना चुनाव जीते हफीजुल हसन को मंत्री बनाया है और जनता यह मन बना चुकी है कि अगले चार वर्षां के लिए उन्हें लोग अपना विधायक चुनेंगे. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से 2 मई को चुनाव परिणाम आने पर राज्य में सरकार बदल जाने के बयान पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि बड़बोलेपन के लिए चर्चित रहे निशिकांत दुबे को पहले यह सोचना चाहिए कि वे खुद अगली बार चुनाव जीतेंगे या नहीं. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि गठबंधन सरकार उनकी कृपा से नहीं बनी है, जनता ने कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी को पूर्ण बहुमत दिया है, यह बहुमत पूरे पांच वर्षां के लिए दिया है. इसलिए राज्य सरकार आराम से अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

मधुपुर विधानसभा में की बैठक
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने अपने दौरे के क्रम में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड अध्यक्षों, मोर्चा-संगठनों के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं-कार्यकर्त्ताओं से बैठक की. कई छोटी बड़ी चुनावी सभाओं को भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया. कई अन्य नेताओं, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया.


गठबंधन प्रत्याशी की जीत अब महज औपचारिकता भर
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में जेएमएम के गठबंधन प्रत्याशी की जीत अब महज औपचारिकता भर शेष रह गई है. 17 अप्रैल को मतदान में अधिक से अधिक मतदाता अपने घरों से बाहर निकलेंगे और रिकॉर्ड मतों के अंतर से हफीजुल हसन की जीत होगी. प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जैसे जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है. भाजपा के बोरो प्रत्याशी की हालात खास्ता होती जा रही है, इसका असर भाजपा नेता रघुवर दास के जनसंपर्क अभियान में भी देखने को मिला. भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ही रघुवर गो बैक के नारे लगाकर चुनाव परिणाम को लेकर स्पष्ट संकेत दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.