रांची: शहर के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति डॉ ओमकार नाथ सिंह को बनाया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रोपदी मुर्मू ने झारखंड राज्य कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 की धारा 21 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए डॉ ओमकार नाथ सिंह को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. डॉ ओमकार नाथ सिंह अपने योगदान की तिथि से अधिकतम 3 वर्षों के लिए नियुक्त किए गए हैं. डॉ ओमकार नाथ सिंह चेन्नई के प्लांट वैरायटी प्रोडक्शन ट्रिब्यूनल के अध्यक्षता कार्यवाहक बौद्धिक संपदा अपीलीय बोर्ड के पद में नियुक्त थे.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का पद तत्कालीन कुलपति डॉक्टर परविंदर कौशल के इस्तीफे के बाद से रिक्त था. 9 जुलाई 2019 को डॉक्टर परविंदर कौशल ने इस्तीफा दिया था. उसके बाद से लंबे समय से स्थाई कुलपति को लेकर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय मांग कर रहा था. डॉ ओमकार नाथ सिंह को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए जाने से एक उम्मीद जताई जा रही है कि विश्वविद्यालय में रुके कई कार्यों में तेजी आएगी.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः ऑफलाइन एग्जाम को लेकर आरयू का प्लान तैयार, अगस्त अंत तक फाइनल एग्जाम
आपको बता दें कि 9 जुलाई 2019 को तत्कालीन कुलपति डॉ परविंदर कौशल के इस्तीफे के बाद 9 जुलाई 2019 को प्रभारी कुलपति के लिए डॉ आर एस कुरील को 6 महीने के लिए पदभार दिया गया था, जिसके बाद 9 जनवरी 2020 को कृषि सचिव पूजा सिंघल को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलपति के पदभार में नियुक्त किया गया था और 29 अप्रैल को कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति बनाया गया है.