ETV Bharat / state

डॉ नफीस अख्तर बने जेएससीए के नए अध्यक्ष, अजय मारू की टीम को दी मात - पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू की हारी

डॉ नफीस अख्‍तर को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का नए प्रसिडेंट चुन लिए गए हैं. डॉ नफीस अख्तर को बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी का समर्थन प्राप्त था. वहीं, डॉ नफीस अख्‍तर टीम के सदस्यों ने अपनी-अपनी सारी सीटें जीत ली हैं.

जीत के बाद जश्न मनाते अमिताभ चौधरी व अन्य
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 11:07 PM IST

रांचीः डॉ नफीस अख्‍तर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नए प्रेसिडेंट चुन लिये गए हैं. डॉ अख्‍तर को बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी का समर्थन था. उन्‍होंने पूर्व सांसद अजय मारू की टीम को भारी मोतों के अंतर से हराया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, डॉ नफीस अख्‍तर टीम के सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीटें जीत ली हैं. रविवार को जेएससीए प्रेसिडेंट, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कमेटी मेंबर के लिए मत डाले गए. डॉ अख्‍तर की टीम से सचिव पद पर संजय सहाय, कोषाध्यक्ष के लिए पार्थ सारथी सेन, संयुक्त सचिव के लिए राजीव बथान, कमेटी मेंबर के लिए राजेश सिंह, संजय पांडेय, श्रवण जाजोदिया, राजकुमार शर्मा और प्रिय वत्स दास उम्मीदवार थे. इन सभी ने जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष पद के अजय नाथ शाहदेव पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे.

सुबह आठ बजे से एक बजे तक डाले गए वोट

रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जेएससीए के पदधारियों के लिए मत डाले गए. अध्यक्ष पद पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू और अमिताभ चौधरी गुट के डॉ नफीस अख्तर के बीच मुकाबला था. नफीस अख्तर ने 80 मतों से पूर्व सांसद को पराजित किया. वहीं, दोनों टीमों के लिए अध्यक्ष का पद प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था. मतदान में कुल 672 मत पड़े, जबकि जेएससीए के कुल सदस्यों की संख्या 740 है. इसमें से 654 लाइफ मेंबर हैं, जबकि स्कूल सदस्य, जिला संगठन के सदस्यों की संख्या एक सौ के आसपास है. इस चुनाव में भाग लेने विदेश से भी 2 सदस्य आए थे.

जेसीए के बाहर चला जश्न का दौर

अजय मारू की टीम की तरफ से सचिव पद के लिए जानकी राम, कोषाध्यक्ष पद के लिए रणधीर विश्वास, संयुक्त सचिव के लिए दिवाकर सिंह, कमेटी मेंबर के लिए शब्बीर हुसैन, राजेश शर्मा, संजय विद्रोही, प्रदीप पॉल और उल्हास शाणे शामिल थे. जैसे ही नफीस अख्तर की टीम जीती, जेसीए के बाहर जमकर जश्न का दौर चला और आतिशबाजी भी हुई. एक बार फिर सत्ता में काबिज अमिताभ चौधरी गुट के पदाधिकारियों ने जेसीए पर कब्जा जमा लिया.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सीएम रघुवर दास के लाखों फॉलोअर्स, झेलना पड़ता है सबसे ज्यादा आलोचना

विपक्षी गुटों ने हदें की पार- अमिताभ चौधरी

वहीं, जीत के बाद अमिताभ चौधरी ने विपक्षी गुटों पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कैंपेन के दौरान विपक्षी गुटों के सदस्यों ने हदें पार कर दी थी. जिसका नतीजा है जेएससीए में सत्ता में एक बार फिर अमिताभ चौधरी के समर्थक ही काबिज हुए हैं.

रांचीः डॉ नफीस अख्‍तर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नए प्रेसिडेंट चुन लिये गए हैं. डॉ अख्‍तर को बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी का समर्थन था. उन्‍होंने पूर्व सांसद अजय मारू की टीम को भारी मोतों के अंतर से हराया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, डॉ नफीस अख्‍तर टीम के सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीटें जीत ली हैं. रविवार को जेएससीए प्रेसिडेंट, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कमेटी मेंबर के लिए मत डाले गए. डॉ अख्‍तर की टीम से सचिव पद पर संजय सहाय, कोषाध्यक्ष के लिए पार्थ सारथी सेन, संयुक्त सचिव के लिए राजीव बथान, कमेटी मेंबर के लिए राजेश सिंह, संजय पांडेय, श्रवण जाजोदिया, राजकुमार शर्मा और प्रिय वत्स दास उम्मीदवार थे. इन सभी ने जीत हासिल की है. उपाध्यक्ष पद के अजय नाथ शाहदेव पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे.

सुबह आठ बजे से एक बजे तक डाले गए वोट

रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जेएससीए के पदधारियों के लिए मत डाले गए. अध्यक्ष पद पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू और अमिताभ चौधरी गुट के डॉ नफीस अख्तर के बीच मुकाबला था. नफीस अख्तर ने 80 मतों से पूर्व सांसद को पराजित किया. वहीं, दोनों टीमों के लिए अध्यक्ष का पद प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था. मतदान में कुल 672 मत पड़े, जबकि जेएससीए के कुल सदस्यों की संख्या 740 है. इसमें से 654 लाइफ मेंबर हैं, जबकि स्कूल सदस्य, जिला संगठन के सदस्यों की संख्या एक सौ के आसपास है. इस चुनाव में भाग लेने विदेश से भी 2 सदस्य आए थे.

जेसीए के बाहर चला जश्न का दौर

अजय मारू की टीम की तरफ से सचिव पद के लिए जानकी राम, कोषाध्यक्ष पद के लिए रणधीर विश्वास, संयुक्त सचिव के लिए दिवाकर सिंह, कमेटी मेंबर के लिए शब्बीर हुसैन, राजेश शर्मा, संजय विद्रोही, प्रदीप पॉल और उल्हास शाणे शामिल थे. जैसे ही नफीस अख्तर की टीम जीती, जेसीए के बाहर जमकर जश्न का दौर चला और आतिशबाजी भी हुई. एक बार फिर सत्ता में काबिज अमिताभ चौधरी गुट के पदाधिकारियों ने जेसीए पर कब्जा जमा लिया.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सीएम रघुवर दास के लाखों फॉलोअर्स, झेलना पड़ता है सबसे ज्यादा आलोचना

विपक्षी गुटों ने हदें की पार- अमिताभ चौधरी

वहीं, जीत के बाद अमिताभ चौधरी ने विपक्षी गुटों पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कैंपेन के दौरान विपक्षी गुटों के सदस्यों ने हदें पार कर दी थी. जिसका नतीजा है जेएससीए में सत्ता में एक बार फिर अमिताभ चौधरी के समर्थक ही काबिज हुए हैं.

Intro:रांची।

डॉ नफीस अख्‍तर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नए प्रेसिडेंट चुन लिये गये हैं. डॉ अख्‍तर को बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी का समर्थन है. उन्‍होंने पूर्व सांसद अजय मारू की टीम को भारी अंतर से हराया.

डॉ नफीस अख्‍तर टीम के सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीटें जीत ली हैं. आज जेएससीए प्रेसिडेंट, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कमेटी मेंबर को लेकर मत डाले गये.

Body:डॉ अख्‍तर की टीम से सचिव पद पर संजय सहाय, कोषाध्यक्ष के लिए पार्थ सारथी सेन, संयुक्त सचिव के लिए राजीव बथान, कमेटी मेंबर के लिए राजेश सिंह, संजय पांडेय, श्रवण जाजोदिया, राजकुमार शर्मा और प्रिय वत्स दास उम्मीदवार थे. ये सभी जीत गये हैं. उपाध्यक्ष पद के अजय नाथ शाहदेव पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे.

सुबह आठ बजे से एक बजे तक डाले गये थे वोट।

आज सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जेएससीए के पदधारियों के लिए मत डाले गये. अध्यक्ष पद पर पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू और अमिताभ चौधरी गुट के डॉ नफीस अख्तर के बीच मुकाबला था. नफीस अख्तर ने 80 मतों से पूर्व सांसद को पराजित किया.

दोनों टीमों के लिए अध्यक्ष का पद प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ था. मतदान में कुल 672 मत पड़े, जबकि जेएससीए के कुल सदस्यों की संख्या 740 है. इसमें से 654 लाइफ मेंबर हैं, जबकि स्कूल सदस्य, जिला संगठन के सदस्यों की संख्या एक सौ के आसपास है. इस चुनाव में भाग लेने विदेश से भी 2 सदस्य आए थे.

अजय मारू की टीम की तरफ से सचिव पद के लिए जानकी राम, कोषाध्यक्ष पद के लिए रणधीर विश्वास, संयुक्त सचिव के लिए दिवाकर सिंह, कमेटी मेंबर के लिए शब्बीर हुसैन, राजेश शर्मा, संजय विद्रोही, प्रदीप पॉल और उल्हास शाणे शामिल थे.

Conclusion:जैसे ही नफीस अख्तर की टीम जीती जेसीए के बाहर जमकर जश्न का दौर चला जमकर आतिशबाजी भी हुई. एक बार फिर सत्ता में काबिज अमिताभ चौधरी गुट के पदाधिकारियों ने जेसीए पर कब्जा जमा लिया.
साथ ही जीत के बाद अमिताभ चौधरी ने विपक्षी गुटों पर जमकर भड़ास निकाला और कहा कि इस बार के चुनाव में कैंपियन के दौरान विपक्षी गुटों के सदस्यों ने हदें पार कर दी थी. जिसका नतीजा है जेएससीए में सत्ता में एक बार फिर अमिताभ चौधरी के समर्थक ही काबिज हुए हैं.

बाइट-अमिताभ चौधरी,कार्यकारी सचिव ,बीसीसीआई

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.