ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया की हाई लेवल बैठक, बन्ना गुप्ता ने मांगे बकाया 110 करोड़ रुपये - कोरोना के नए वेरिएंट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने भारत में कोरोना के बढ़ने की आशंका के बीच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बैठक की (Mansukh Mandaviya meeting with state health ministers) और कई निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रहे बातचीत के दौरान झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना काल का बकाया 110 करोड़ रुपये जारी करने की मांग की.

health ministers banna gupta
health ministers banna gupta
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 6:36 PM IST

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

रांची: झारखंड विधानसभा परिसर के अपने कार्यालय कक्ष में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रदेश की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी (Mansukh Mandaviya meeting with state health ministers). इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. बैठक दौरान के दौरान कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन BF7 के लक्षणों के बारे में जानकारी मांगी, इसके लक्षण और ट्रीटमेंट सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: कोविड: आईएमए की सार्वजनिक कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एयरपोर्ट पर ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए तो झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले कोरोना काल के 110 करोड़ बकाया भुगतान और वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई विषयों पर स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न जिलों के उपायुक्तओं को निर्देश जारी करने का निर्देश जारी किया. जो निर्देश जारी किए गए हैं वे इस प्रकार हैं.

  • एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैन से जांच के निर्देश, साथ ही जिले से जोड़ने वाले रास्तों पर चेकिंग प्वाइंट तैयार किया जाए.
  • ऑक्सीजन की उपलब्धता, बाहर भेजने की आवश्यकता समेत अन्य हालातों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश.
  • राज्य स्तर पर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड समेत अन्य तरह के बेडों की उपलब्धता की समीक्षा की जाए.
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की समीक्षा कर जानकारी दी जाए.
  • PSA प्लांट की स्थिति, फायर सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट की जाए.
  • PSA प्लांट के संचालन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन करें.
  • टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने के निर्देश.
  • नागरिकों से अपील बूस्टर डोज जरूर लें.
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध.
  • जिला स्तर पर बाहर से आये यात्रियों के वैक्सीन सर्टिफिकेट की जाेच के निर्देश.
  • राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की.
  • स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने 110 करोड़ रूपये जो कोरोना का बकाया था उसे रिलीज करने की मांग की.

स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी. 27 दिसंबर को PSA प्लांट का मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी किया गया है. मैन पावर की समीक्षा कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

रांची: झारखंड विधानसभा परिसर के अपने कार्यालय कक्ष में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रदेश की तैयारियों पर विस्तृत जानकारी दी (Mansukh Mandaviya meeting with state health ministers). इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. बैठक दौरान के दौरान कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन BF7 के लक्षणों के बारे में जानकारी मांगी, इसके लक्षण और ट्रीटमेंट सम्बंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: कोविड: आईएमए की सार्वजनिक कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एयरपोर्ट पर ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए तो झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले कोरोना काल के 110 करोड़ बकाया भुगतान और वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई विषयों पर स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न जिलों के उपायुक्तओं को निर्देश जारी करने का निर्देश जारी किया. जो निर्देश जारी किए गए हैं वे इस प्रकार हैं.

  • एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैन से जांच के निर्देश, साथ ही जिले से जोड़ने वाले रास्तों पर चेकिंग प्वाइंट तैयार किया जाए.
  • ऑक्सीजन की उपलब्धता, बाहर भेजने की आवश्यकता समेत अन्य हालातों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश.
  • राज्य स्तर पर ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड समेत अन्य तरह के बेडों की उपलब्धता की समीक्षा की जाए.
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की समीक्षा कर जानकारी दी जाए.
  • PSA प्लांट की स्थिति, फायर सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट की जाए.
  • PSA प्लांट के संचालन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन करें.
  • टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देने के निर्देश.
  • नागरिकों से अपील बूस्टर डोज जरूर लें.
  • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध.
  • जिला स्तर पर बाहर से आये यात्रियों के वैक्सीन सर्टिफिकेट की जाेच के निर्देश.
  • राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की.
  • स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने 110 करोड़ रूपये जो कोरोना का बकाया था उसे रिलीज करने की मांग की.

स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी. 27 दिसंबर को PSA प्लांट का मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी किया गया है. मैन पावर की समीक्षा कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Dec 23, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.