रांची: झारखंड कांग्रेस में जहां एक तरफ घमासान मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार जमशेदपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों जिला अध्यक्षों के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने यह साफ जाहिर किया है कि पार्टी अगर उन्हें मौका देगी तो वह जमशेदपुर से चुनाव लड़ेंगे और वहां के कार्यकर्ताओं की भी यही मंशा है.
पार्टी आलाकमान लेंगा निर्णय
जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास का विधानसभा चुनाव लड़ते हैं. वहीं, जमशेदपुर पश्चिमी सीट से कैबिनेट मंत्री सरयू राय का चुनावी क्षेत्र है. ऐसे में झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार जमशेदपुर पूर्वी या पश्चिमी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह तय है कि वह जमशेदपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि हर कार्यकर्ता की मंशा है कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार चुनावी मैदान में उतरें. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान इस पर निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कैंडिडेट से कोई परेशानी नहीं होने वाली, क्योंकि जल्द ही राज्य से सत्तारूढ़ बीजेपी का खात्मा होना तय है.
डॉ अजय कुमार साइबेरियन बर्ड की तरह
झारखंड बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि जनता ने पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार को नकार दिया है. ऐसे में उनके जमशेदपुर के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से बीजेपी के कैंडिडेट को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि डॉ अजय साइबेरियन बर्ड की तरह हैं, जो दिल्ली में रहते हैं और झारखंड की राजनीति करते हैं. यह बात जनता बखूबी समझ चुकी हैं. इसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी.