रांची: राजधानी में वैसे जमीन कारोबारी जो अपराधियों के साथ मिलकर जमीन का धंधा कर रहे हैं और किसी न किसी वजह से हत्या और जानलेवा हमले जैसी वारदातों का कारण बन रहे हैं, उन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. रांची पुलिस ऐसे जमीन माफिया की सूची तैयार कर रही है, जिसके बाद उन्हें जिला बदर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- जेल में ही मनेगी लालू यादव की होली, हाई कोर्ट ने मांगा एलसीआर, 1 अप्रैल को अगली सुनवाई
क्या है पुलिस की रणनीतिः रांची पुलिस ने अपनी जांच में यह पाया है कि राजधानी में होने वाले अधिकांश हत्या और जानलेवा हमले के पीछे कहीं ना कहीं जमीन का विवाद रहा है. यही वजह है कि अब रांची पुलिस वैसे जमीन माफिया की सूची तैयार कर रही है जो हत्या जैसे वारदातों की वजह बन रहे हैं. लिस्ट बनाने के बाद जमीन माफिया के खिलाफ जिला बदर और थाना हाजिरी जैसी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जमीन माफिया से साठगांठ रखने वाले अपराधियों को भी पुलिस ने रडार पर रखा है.
रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने राजधानी के सभी थानेदारों को उनके इलाके में सक्रिय जमीन माफिया की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. इस सूची में कई पैमाने तय किए गए हैं. सूची तैयार करने के बाद कानून सम्मत उन जमीन कारोबारियों पर सीसीए की अनुशंसा की जाएगी. वहीं सीसीए के अनुशंसा के दायरे में नहीं आने वाले जमीन कारोबारियों पर पुलिस की तरफ से लगातार नजर रखी जाएगी. उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की इस कार्रवाई में वैसे गैंग भी निशाने पर हैं जो महिलाओं या फिर अपराधियों की टोली को लेकर जमीन पर कब्जा करवाता है.
ये भी पढ़े-CCA के सहारे शराब और जमीन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, मददगार पुलिसवाले भी रडार पर
सर्वे के बाद हो रही करवाईः राजधानी रांची में यह पहली बार हो रहा है जब जमीन माफिया की कुंडली तैयार की जा रही है. बेहद गुप्त तरीके से वैसे सफेदपोश लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनकी वजह से जमीन को लेकर हत्या की वारदात होती रहती हैं. दरअसल हाल के दिनों में पुलिस अधिकारियों ने थाना वार एक सर्वे करवाया था. सर्वे में यह बात सामने आई कि राजधानी में जो भी हत्याएं हो रहीं हैं या फिर किसी पर जानलेवा हमला हो रहा है उसके पीछे कहीं न कहीं जमीन विवाद ही है. इस सर्वे में यह भी जानकारी निकल कर सामने आई कि कुछ लोग कीमती जमीनों पर कब्जा करने के लिए अपराधियों का सहारा ले रहे हैं ,अपराधियों इस्तेमाल जमीन मालिक को डराने धमकाने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पुलिस के रडार पर जमीन और शराब माफिया, किए जाएंगे तड़ीपार
कई अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है पुलिस ः रांची के सीनियर एसपी ने बताया कि रांची पुलिस एक दर्जन से अधिक अपराधियों की कुंडली को खंगाल रही है. जेल के अंदर और जेल से बाहर दोनों की गतिविधियों पर पुलिस की टीम नजर रखे हुए है. शातिर अपराधी और उनके गुर्गे जेल से बाहर निकल कर क्या कर रहे हैं. इसकी पूरी तरह से निगरानी की जा रही है.
अपराधी भी जमीन के धंधे में शामिलः पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि रांची के कई हिस्ट्रीशीटर भी अब जमीन के धंधे में उतर चुके हैं. कम समय में अधिक मुनाफा देने वाला यह धंधा अपराधियों को काफी रास आ रहा है. जमीन माफिया से साठगांठ कर बड़े अपराधी भी अब जमीन के धंधे से जुड़ गए हैं. यही वजह है कि अब बड़े अपराधियों का संरक्षण पाकर जमीन कारोबारी , राजधानी के हर इलाके में आतंक मचा रहे हैं. रांची के पूरब में नामकुम , ओरमांझी और टाटीसिलवे ,पश्चिम में रातू , नगड़ी , उत्तर में कांके, पिठौरिया और दक्षिण में हटिया, जगगनाथपुर और तुपुदाना का इलाका जमीन कारोबारियों के गिरफ्त में है. कई कुख्यात अपराधियों के जमीन के प्रोजेक्ट चल रहे हैं.