रांचीः झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई और वीआईपी सुरक्षा में श्वान दस्ते की अहम भूमिका होती है. यही वजह है कि अब इस दस्ते को और मजबूत किया जाएगा. झारखंड पुलिस अब भारतीय सेना की मदद से अपने श्वान दस्ते को मजबूत बनाएगी.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए तीन दर्जन 'केन बम'
20 डॉग की होगी खरीदारी
झारखंड के सीआईडी में डॉग स्क्वायड टीम को मजबूत किया जाएगा. इसके लिए सीआईडी ने मेरठ स्थित आर्मी वेटेनरी कैंप से 20 डॉग की खरीदारी करेगी. सीआईडी ने इसके लिए आर्मी से पत्राचार किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस अनुसंधान और वीआईडी ड्यूटी के दौरान जांच पड़ताल के लिए स्निफर और ट्रैकर डॉग की आवश्यकता होती है. सीआईडी में वर्तमान में 40 श्वान के पद हैं, जिसमें से सिर्फ 15 श्वान हैं. श्वान के खाली पद को देखते हुए सीआईडी ने डॉग खरीद की योजना बनाई है. सीआईडी मुख्यालय की ओर से 15 ट्रैकर और पांच स्नीफर डॉग खरीदे जा रहे हैं. इन डॉग की ट्रेनिंग आर्मी की ओर से दी जाएगी.
वीवीआईपी ड्यूटी और अनुसंधान में होगी सहूलियत
राज्य में वीवीआईपी ड्यूटी और पुलिसिया अनुसंधान में स्नीफर और ट्रैकर की जरूरत है. वर्तमान में राज्य में किसी भी हिस्से में अपराध की बड़ी वारदात या वीवीआईपी मूवमेंट होने पर रांची से डॉग स्क्वायड टीम को भेजना पड़ता है. अब नए डॉग की खरीद के बाद रांची के सभी पांच प्रक्षेत्रीय सीआईडी कार्यालयों में ट्रैकर और स्निफर डॉग की तैनाती रहेगी, ताकि जरूरत पड़ने पर सीधे प्रक्षेत्रीय सीआईडी कार्यालयों से मूवमेंट हो सके. हाल में ही झारखंड पुलिस का एक श्वान नक्सली हमले में शहीद हो गया था, लेकिन शहीद होने से पहले उसने कई जवानों की जान बचाई थी.