ETV Bharat / state

उपलब्धिः रिम्स के डॉक्टरों ने किया जटिल ऑपरेशन, हार्ट के दोनों वॉल्व बदल कर मरीज को दी नई जिंदगी - Ranchi News

रांची में रिम्स के डॉक्टरों (Doctors of Ranchi RIMS) ने हार्ट का जटिल ऑपरेशन कर मरीज को नई जिंदगी दी है. बताया जा रहा है कि हजारीबाग के रहने वाले प्यारे लाल साहू के हार्ट के दोनों वॉल्व डैमेज थे. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने एक साथ दोनों वॉल्व बदल दी है.

Doctors of Ranchi RIMS
रांची रिम्स के डॉक्टर ने किया जटिल ऑपरेशन
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:58 AM IST

रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर नई सफलता हासिल किया है. हजारीबाग के रहने वाले 40 वर्षीय प्यारे लाल साहू को सांस लेने में परेशानी थी. इसके साथ ही पैरों में सूजन, पेट में दर्द और लगातार वजन कम हो रहा था. डॉक्टरों ने मरीज के कई जांच कराए, जिसमें पता चला कि हार्ट के दोनों वॉल्व डैमेज हो गये हैं. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर मरीज के दोनों वॉल्व बदल कर नई जिंदगी दी है.

यह भी पढ़ेंःरिम्स में 5 घंटे तक सर्वर डाउन होने से जांच का काम प्रभावित, पर्ची नहीं कटने से लोग हुए परेशान

बताया जा रहा है कि प्यारे लाल साहू नवंबर माह में ही रिम्स में भर्ती हुए थे. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए तो ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. कोरोना निगेटव होने के बाद घर भेज दिया गया ताकि तंदुरुस्त होकर ऑपरेशन के लिए भर्ती हो सके. लेकिन कुछ ही दिनों में प्यारे लाल की तबीयत बिगड़ी और रिम्स में भर्ती हुए. इसके बाद रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. अंशुल प्रकाश के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीज के दोनों वॉल्व बदल दिये. अब मरीज ठीक है और आईसीयू में इलाजरत है.

डॉ. अंशुल प्रकाश ने बताया कि मरीज कुछ दिन पहले ही कोविड पॉजिटिव हुए थे. लेकिन मरीज की गंभीरता को देखते हुए निगेटिव होने के सिर्फ एक सप्ताह बाद ही ऑपरेशन किया. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन हाई रिस्क था. इसके बावजूद कार्डियोलॉजी विभाग के अनुभवी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सफल ऑपरेशन कर हार्ट के दोनों वॉल्व बदल दिए. उन्होंने कहा कि मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और एक सप्ताह के भीतर घर लौट जाएंगे. वहीं, मरीज के परिजनों ने रिम्स के डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए धन्यवाद दिया है.

रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर नई सफलता हासिल किया है. हजारीबाग के रहने वाले 40 वर्षीय प्यारे लाल साहू को सांस लेने में परेशानी थी. इसके साथ ही पैरों में सूजन, पेट में दर्द और लगातार वजन कम हो रहा था. डॉक्टरों ने मरीज के कई जांच कराए, जिसमें पता चला कि हार्ट के दोनों वॉल्व डैमेज हो गये हैं. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर मरीज के दोनों वॉल्व बदल कर नई जिंदगी दी है.

यह भी पढ़ेंःरिम्स में 5 घंटे तक सर्वर डाउन होने से जांच का काम प्रभावित, पर्ची नहीं कटने से लोग हुए परेशान

बताया जा रहा है कि प्यारे लाल साहू नवंबर माह में ही रिम्स में भर्ती हुए थे. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए तो ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. कोरोना निगेटव होने के बाद घर भेज दिया गया ताकि तंदुरुस्त होकर ऑपरेशन के लिए भर्ती हो सके. लेकिन कुछ ही दिनों में प्यारे लाल की तबीयत बिगड़ी और रिम्स में भर्ती हुए. इसके बाद रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. अंशुल प्रकाश के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीज के दोनों वॉल्व बदल दिये. अब मरीज ठीक है और आईसीयू में इलाजरत है.

डॉ. अंशुल प्रकाश ने बताया कि मरीज कुछ दिन पहले ही कोविड पॉजिटिव हुए थे. लेकिन मरीज की गंभीरता को देखते हुए निगेटिव होने के सिर्फ एक सप्ताह बाद ही ऑपरेशन किया. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन हाई रिस्क था. इसके बावजूद कार्डियोलॉजी विभाग के अनुभवी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सफल ऑपरेशन कर हार्ट के दोनों वॉल्व बदल दिए. उन्होंने कहा कि मरीज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और एक सप्ताह के भीतर घर लौट जाएंगे. वहीं, मरीज के परिजनों ने रिम्स के डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.