रांची: एक बार फिर रिम्स की लापरवाही सामने आई है. रिम्स में मरीज के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स ने महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया. जिससे मरीज के जख्म भरने का नाम ही नहीं ले रहा था. इस बाद में रांची के ही एक निजी अस्पताल में महिला ने ऑपरेशन कराया गया. जिसमें महिला के पेट में तौलिया निकालना पड़ा, जिससे रिम्स की लापरवाही सबके सामने आई है.
यह भी पढ़ें : कोविड के खिलाफ गेम चेंजर साबित हो सकती है नेजल वैक्सीन : AIIMS विशेषज्ञ
मरीज के पेट से तौलिया निकलने के बाद पीड़ित के परिजनों ने बताया कि दिसंबर 2021 में रिम्स गायनी विभाग में उन्होंने अपने मरीज का ऑपरेशन कराया था. लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज के जख्म में कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिसे देखते हुए उन्होंने निजी अस्पताल में मरीज का इलाज करवाया, तब जाकर उन्हें रिम्स की लापरवाही की जानकारी प्राप्त हुई. इस पूरे मामले पर रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डीके सिन्हा ने बताया कि अगर इस तरह के मामले हुए हैं और परिजन के आरोप सही पाए जाते हैं तो निश्चित रूप से प्रबंधन की ओर से दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं ईटीवी भारत ने जब रिम्स गायनी विभाग की एचओडी डॉ. शशि बाला, रिम्स के अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुवा से बात करने की कोशिश की तो किसी ने भी पूरे मामले पर कोई जवाब नहीं दिया. इस तरह की लापरवाही निश्चित रूप से मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करना है. अब देखने वाली बात होगी कि ऐसे लापरवाही को रोकने के लिए प्रबंधन क्या कुछ कार्रवाई करता है.