रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री 28 सितंबर से कोरोना संक्रमित हैं और वो लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. शिक्षा मंत्री फिलहाल राजधानी के मेडिका अस्पताल में भर्ती हैं, जहां आईसीयू के इंचार्ज डॉ विजय मिश्रा के निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब जानकारी ली, तो उनके चिकित्सक डॉ. विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल शिक्षा मंत्री की स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है और उन्हें एनआईवी मशीन पर रखा गया है. उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं हो रहा है और एनआईवी के बगैर उन्हें सांस लेने में परेशानी अभी भी हो रही है. वह पहले से डायबिटीज और हार्ट की बीमारी से ग्रसित हैं इसीलिए वह काफी धीरे-धीरे ठीक होंगे. फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में उनका समुचित इलाज किया जा रहा है.
ब्लड रिपोर्ट बेहतर
शिक्षा मंत्री को मेडिका में हर संभव बेहतर इलाज दिया जा रहा है. इसीलिए उनकी ब्लड रिपोर्ट फिलहाल बेहतर है. उन्होंने बताया कि जब 4 दिन पहले वह मेडिका में भर्ती हुए थे, उस वक्त उनकी ब्लड रिपोर्ट बेहतर नहीं थी.
ये भी पढ़ें: बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील
शिक्षा मंत्री को बेहतर और समुचित इलाज देने के लिए मेडिकल प्रबंधन और चिकित्सकों की ओर से हर संभव बेहतर प्रयास किया जा रहा है. अब यह देखना होगा कि शिक्षा मंत्री कब तक स्वस्थ होकर लोगों के बीच आते हैं.