रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कोरोना योद्धा डॉ. रितिका और डॉ निशांत पाठक को उनकी शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में आप जैसे योद्धाओं की लगन और परिश्रम कोरोना मरीजों को साहस और जीवनदान दे रहा है. सभी कोरोना योद्धाओं को मेरी ओर से सहृदय आभार. बता दें कि डॉ. रितिका और डॉ निशांत पाठक रिम्स में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि दोनों चिकित्सक दंपती की शादी की वर्षगांठ है. दोनों पूरे लगन से रिम्स में कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं. जिसके बाद सीएम ने ट्विटर के माध्यम से दोनों को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 : शाही इमाम की अपील- रमजान के दौरान घर पर ही अदा करें नमाज
बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए ऐसे कई डॉक्टर हैं जो पूरी मेहनत से अपना काम कर रहे हैं. वहीं, झारखंड के रिम्स में एक डॉक्टर जोड़े ने अपनी मैरेज एनिवर्सरी कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ मनाई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है.