रांची: राजधानी रांची के बुंडू अनुमंडल अस्पताल में कुछ लोगों ने डॉक्टर मदन कुमार महतो की पिटाई कर दी. अस्पताल लाई गई एक बीमार महिला को जब जांच के बाद डॉक्टर ने मृत बता दिया तो उसे जिंदा करने की मांग कर रहे परिजनों ने डॉक्टर को इतना पीटा की उनकी कंधे की हड्डी टूट गई.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग: चिकित्सक के साथ दवा दुकानदारों ने की मारपीट, मामला दर्ज
झोलाछाप डॉक्टर बोला- महिला में जान बची है, परिजन लौटे और कर दी डॉक्टर की पिटाई
बुंडू अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मदन कुमार महतो ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक 31 वर्षीय महिला को लेकर कुछ लोग अस्पताल पहुंचे थे. जांच करने पर पता चला कि महिला मृत अवस्था में अस्पताल लाई गई है. डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि महिला पहले ही मर चुकी है. इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस चले गए. रात 11 बजे परिजन फिर वापस लौटे और मरीज को दिखाने की बात कहकर दरवाजा खुलवाया. परिजनों ने मरीज को जिंदा नहीं करने का दोष मढ़ते हुए डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. डॉक्टर ने बताया कि जब वे गिर गए तो कुछ लोग उनकी छाती पर कूदने लगे. इससे उनके कंधे की हड्डी टूट गई. लोग डॉक्टर कि पिटाई कर रहे थे और सबकुछ देखते हुए होम गार्ड्स के जवानों ने कुछ नहीं किया.
पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक जब उन्होंने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया तो सभी शव लेकर चले गए थे. बाद में किसी झोलाछाप डॉक्टर ने बता दिया कि महिला में जान बची है. इसी के चलते परिजन वापस लौटे और डॉक्टर की पिटाई कर दी.
झासा ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
डॉक्टर की पिटाई को लेकर झासा ने सीनियर एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है. झासा ने 72 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने और अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट बनाने की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री से सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और सीसीटीवी लगाने की मांग की है. झासा ने यह चेतावनी दी है कि अगर 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कड़े फैसले लिए जाएंगे.