रांची: कोरोना के बढ़ते कैस को देखते हुए झारखंड में एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है. इसी के मद्देनजर राजधानी के जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने खादगढ़ा बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया, जहां पर स्टैंड कर्मचारी और स्टैंड पर मौजूद यात्रियों को मास्क वितरण कर उन्हें कोरोना से एहतियात बरतने का दिशा निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं: पीएम मोदी की अपील का दिखा असर, विधानसभा सत्र में मास्क लगाकर पहुंचे अधिकांश विधायक
खादगढ़ा बस स्टैंड पर डीटीओ प्रवीण कुमार ने खादगढ़ा पर तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी, कि जो भी यात्री बस स्टैंड पर आते जाते हैं, उन्हें मास्क के उपयोग के लिए बाध्य करें, जो यात्री और अन्य कर्मचारी मास्क का उपयोग नहीं करते हैं, उन पर जुर्माना लगाकर कड़ी कार्रवाई करें. वहीं निरीक्षण के दौरान डीटीओ प्रवीण कुमार ने लोगों को जानकारी दी कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इसीलिए एहतियात के तौर पर मास्क का उपयोग अवश्य करें.
बिना मास्क पहने लोगों से वसूला जाएगा जुर्माना
कुछ दिनों बाद होली है. इसे लेकर बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बस स्टैंड के कर्मचारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए. स्वास्थ विभाग और राज्य सरकार ने झारखंड में पिछले दिनों बैठक कर यह आदेश जारी किया है कि जो भी बिना मास्क के सड़क पर मिलेंगे उन्हें दो हजार रुपये का जुर्माना दंड किया जाएगा, ताकि लोग मास्क पहनने के लिए मजबूर हों और उसे अपने आदत में शुमार करें.