रांचीः जिला बार एसोसिएशन परिसर में प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री एवं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमर कुमार के बीच मारपीट वह गाली गलौच और अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न की गई. बैठक में जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री को 3 महीने के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया है.
पवन खत्री को 3 महीने के लिए निलंबित करने के निर्णय लिए जाने को लेकर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी है. उन्होंने बताया है कि कोषाध्यक्ष अमर कुमार से मारपीट, गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार किया गया था. इसी को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने पवन रंजन खत्री पर कार्रवाई करते हुए 3 महीना के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया है, इसकी सूचना झारखंड स्टेट बार काउंसिल को भी भेज दी जाएगी.
मेरी छवि धूमिल करने की साजिशः पवन खत्री
जिला बार एसोसिएशन से 3 महीने के लिए निष्कासित किए जाने के बाद प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री ने कहा कि कमिटी ने मेरे साथ षड्यंत्र रचा है. मैंने भी एक दरख्वास्त दिया. उसके बावजूद भी मेरी अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं हुई और किस तरीके से अपनी दबंगता दिखाते हुए गलत निर्णय लिया. किसी भी एसोसिएशन को किसी का भी लाइसेंस कैंसिल करने या सस्पेंड करने का अधिकार मॉडर्न रूल में नहीं है, यह पूरी की पूरी करवाई एकपक्षीय की गई है. ये सिर्फ और सिर्फ मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
क्या है मामला
6 जनवरी को अदालत में मामले की सुनवाई फिजिकल कोर्ट के माध्यम से हो इसको लेकर रांची व्यवहार न्यायालय गेट के समीप कुछ अधिवक्ताओं ने विरोध जताया था. इसी बीच जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमर कुमार और जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक संयुक्त सचिव पवन रंजन खत्री के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि जिला बार एसोसिएशन के पास मामला चला गया.