रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित विवेकानंद स्कूल परिसर में दो दिवसीय छठी जिला तीरंदाजी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश पांडेय ने अपना विचार व्यक्त किया. समारोह में रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. मुकुंद महतो और विवेकानंद स्कूल के सचिव अभय मिश्रा उपस्थित थे, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व खेल मंत्री सुदेश महतो उपस्थित हुए.
इससे पहले स्कूल की प्राचार्य किरण द्विवेदी ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. इस दौरान बच्चों ने योग डांस भी किया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. खेलो इंडिया के लिए पूर्वी क्षेत्र से समन्वयक सुरेंद्र प्रसाद, जेके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक व पूर्व क्रिकेटर जीतेंद्र कुमार सिंह, रांची जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंचल भट्टाचार्य भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, लालू यादव को AIIMS ले जाने पर हुई चर्चा
जेके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक व पूर्व क्रिकेटर जीतेंद्र सिंह ने विजेता टीम को 51 हजार और उप विजेता टीम को 41 हजार रुपये देने की घोषणा की. इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया है. पहले दिन इंडियन राउंड और दूसरे दिन रिकर्व रांउड के मैच होंगे. इसमें रांची जिले के सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इनमें बालक और बालिका वर्ग के लिए इवेंट हो रहे हैं. इसका समापन रविवार दोपहर तीन बजे होगा.