ETV Bharat / state

रांची: जिला कृषि पदाधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं के साथ की बैठक, चान्हो के दुकानदार का लाइसेंस रद्द - रांची में उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक

रांची जिले में शुक्रवार को डीसी के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की. जहां डीसी ने चान्हो के दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया. वहीं, थोक विक्रेताओं के उर्वरक भंडार का सत्यापन करने के लिए जांच दल गठित करने का निर्देश दिया.

dhanbad news
रांची में उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 8:58 AM IST

रांची: जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की, जिसमें थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि यूरिया की बिक्री निर्धारित एमआरपी दर से कम दर पर ही खुदरा विक्रेताओं को किया जाए. ताकि खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को यूरिया निर्धारित दर पर सुलभ रूप से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके.

dhanbad news
रांची में उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक


जमाखोरी और कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई
थोक उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी किए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में निहित प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनका लाइसेंस निलंबित या रद्द की जा सकती है.

उर्वरक भंडार का सत्यापन करने के लिए जांच दल का गठन
जिला कृषि पदाधिकारी की तरफ से सभी थोक विक्रेताओं के उर्वरक भंडार का सत्यापन करने के लिए जांच दल गठित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 3 दिनों के अंदर इसका सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी जिला कृषि पदाधिकारी की तरफ से दिया गया. प्रत्येक जांच दल में कम से कम तीन पदाधिकारी शामिल होंगे.


इसे भी पढे़ें-महिला को एसिड पिलाने को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, पुलिस की जांच पर उठाए सवाल


चान्हो के दुकानदार का लाइसेंस रद्द
जिले के प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कर्मी की तरफ से खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच भी की जा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि चान्हो प्रखंड अंतर्गत में मेसर्स हरियाली बीज भंडार, प्रो बासुदेव महतो के प्रतिष्ठान को उर्वरक की बिक्री और भंडार का स्पष्ट लेखा जोखा सही नहीं मिलने, ई पोस मशीन से उर्वरक की बिक्री नहीं किए जाने के कारण प्रतिष्ठान को सील करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.

रांची: जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की, जिसमें थोक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि यूरिया की बिक्री निर्धारित एमआरपी दर से कम दर पर ही खुदरा विक्रेताओं को किया जाए. ताकि खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को यूरिया निर्धारित दर पर सुलभ रूप से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके.

dhanbad news
रांची में उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक


जमाखोरी और कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई
थोक उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाजारी किए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में निहित प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनका लाइसेंस निलंबित या रद्द की जा सकती है.

उर्वरक भंडार का सत्यापन करने के लिए जांच दल का गठन
जिला कृषि पदाधिकारी की तरफ से सभी थोक विक्रेताओं के उर्वरक भंडार का सत्यापन करने के लिए जांच दल गठित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही 3 दिनों के अंदर इसका सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी जिला कृषि पदाधिकारी की तरफ से दिया गया. प्रत्येक जांच दल में कम से कम तीन पदाधिकारी शामिल होंगे.


इसे भी पढे़ें-महिला को एसिड पिलाने को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई, पुलिस की जांच पर उठाए सवाल


चान्हो के दुकानदार का लाइसेंस रद्द
जिले के प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय कर्मी की तरफ से खुदरा उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच भी की जा रही है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि चान्हो प्रखंड अंतर्गत में मेसर्स हरियाली बीज भंडार, प्रो बासुदेव महतो के प्रतिष्ठान को उर्वरक की बिक्री और भंडार का स्पष्ट लेखा जोखा सही नहीं मिलने, ई पोस मशीन से उर्वरक की बिक्री नहीं किए जाने के कारण प्रतिष्ठान को सील करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 8:58 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.