रांची: 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा को लेकर रांची जिला प्रशासन ने सभी पूजा समिति और शांति समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक की. जिसमें रांची डीसी राहुल कुमार सिंह, एसपी चंदन सिन्हा, एसडीओ दीपक कुमार दुबे समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. जिला प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वरी आलोक भी मौजूद रहीं. बैठक में जिला प्रशासन ने पूजा समिति और शांति समिति के लोगों को पूजा पंडाल में ध्वनि प्रदूषण न हो इसका ध्यान रखने तथा नियमानुसार लाउडस्पीकर का उपयोग करने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा गया कि रात्रि 10 बजे के बाद अनावश्यक लाउडस्पीकर का प्रयोग न करें.
यह भी पढ़ें: पंडाल परिक्रमा: इंद्रधनुषी छटा के बीच विराजमान होंगी मां दुर्गा, बिहार क्लब पूजा समिति बना रहा अनोखा पंडाल
बैठक में रांची एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मेले में बच्चों के लापता होने की स्थिति में ऐसी व्यवस्था की जाये कि सिर्फ खोया-पाया की उद्घोषणा की आवाज ही आ पाए, उस दौरान कोई अन्य ध्वनि नहीं होनी चाहिए. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो, वीडियो और पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक अलग मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा.
बैठक में उपस्थित एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने कहा कि पंडाल के प्रवेश और निकास द्वार को अलग-अलग रखा जाये. पंडाल के अंदर अग्नि सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था अवश्य की जाए. शांति समिति के लोगों के अनुरोध के बाद जिला प्रशासन की ओर से उत्पाद विभाग को भी निर्देश दिया गया कि शराब की बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जाये, ताकि पूजा के दौरान नशे के कारण किसी प्रकार का विवाद न हो.
बिजली विभाग का मिलेगा सहयोग: बैठक में पूजा समिति और शांति समिति के लोगों को आश्वासन दिया गया कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा पंडालों का निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही पंडाल के अध्यक्ष व सचिव का संपर्क नंबर लिया जायेगा. वहीं किसी भी प्रकार की बिजली समस्या होने पर पूजा समिति के सदस्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी किये गये नंबर 9431135 682 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से बैठे सभी अधिकारियों की ओर से कहा गया कि पंडाल को अंतिम रूप देने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे. जो भी कमियां बताई जाएंगी उसे पूजा समिति के लोग तुरंत दूर करेंगे.