ETV Bharat / state

रांची में रथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी

रांची में रथ यात्रा में मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की बैठक हुई. जिसमें विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही मेला को लेकर आवश्यक तैयारी पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया.

District administration meeting regarding organization of Rath Yatra Mela in Ranchi
जिला प्रशासन की बैठक
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:00 PM IST

रांचीः भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. रथ यात्रा में मेले के आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई. जिसमें विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया. रथ मेला में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी.


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. आला अधिकारियों के निर्देश अनुसार सारी तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी मेला परिसर की निगरानी की जाएगी. बैठक के दौरान मंदिर न्यास समिति के सदस्यों द्वारा सुरक्षा से संबंधित बातें रखी गई. जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आवश्यक व्यवस्था करने की बात कही.

District administration meeting regarding organization of Rath Yatra Mela in Ranchi
जिला प्रशासन की बैठक

ग्रामीण एसपी ने बैठक में मेला के आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जिसमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा एवं मेले के दौरान आने वाले अन्य मुद्दों पर न्यास समिति के साथ अधिकारियों ने चर्चा की. बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया. पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले से पूर्व ससमय सारी तैयारियों सुनिश्चित कर ली जाएं.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने मंदिर न्यास समिति के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बातें कहीं हैं. समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 207 में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी रांची रामवृक्ष महतो, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

रांचीः भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. रथ यात्रा में मेले के आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन की बैठक हुई. जिसमें विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया. रथ मेला में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी.


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. आला अधिकारियों के निर्देश अनुसार सारी तैयारियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से भी मेला परिसर की निगरानी की जाएगी. बैठक के दौरान मंदिर न्यास समिति के सदस्यों द्वारा सुरक्षा से संबंधित बातें रखी गई. जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आवश्यक व्यवस्था करने की बात कही.

District administration meeting regarding organization of Rath Yatra Mela in Ranchi
जिला प्रशासन की बैठक

ग्रामीण एसपी ने बैठक में मेला के आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जिसमें बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा एवं मेले के दौरान आने वाले अन्य मुद्दों पर न्यास समिति के साथ अधिकारियों ने चर्चा की. बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया. पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले से पूर्व ससमय सारी तैयारियों सुनिश्चित कर ली जाएं.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने मंदिर न्यास समिति के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बातें कहीं हैं. समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 207 में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर दीपक दुबे, अपर जिला दंडाधिकारी रांची रामवृक्ष महतो, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी एवं मंदिर न्यास समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.