रांची: जिला प्रशासन ने जरूरतमंद और असहाय लोगों के भूख मिटाने के लिए अब पके हुए भोजन के होम डिलीवरी की व्यवस्था कर एक अनोखा प्रयास किया है, ताकि लोग भूखे ना रहे.
जिला प्रशासन ने मंगलवार को दो मोबाइल नंबर 997 33 11441 और 99344 00722 जारी किया है. जिस पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से पके हुए भोजन की जरूरत की जानकारी दी जा सकती है. जिला प्रशासन ने भूखे लोगों तक पका भोजन पहुंच सके, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर एक बड़ी राहत दी है. इसके तहत जारी नंबर पर फोन कॉल या व्हाट्सएप करने पर मुख्यमंत्री की रसोई, दाल भात केंद्र या सामुदायिक रसोई से पके हुए भोजन की होम डिलीवरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोराना के 4 मरीज, देश भर में अब तक 114 लोगों की मौत
बता दें कि जरूरत के आधार पर 24 घंटे के अंदर राशन का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा लोग स्थानीय पीडीएस डीलर से जुड़ी समस्या का रिपोर्ट भी कर सकते है. जिला प्रशासन ने देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आम लोगों तक जरूरी चीजें पहुंच सके, इसके लिए हरस्तर पर होम डिलीवरी सिस्टम को डेवेलप किया है, ताकि लोग घरों में सुरक्षित रह सके और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के प्रयास को मजबूत कर सके.