ETV Bharat / state

रांची: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अलर्ट, पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर बनाए जा रहे हैं माइक्रो कंटेनमेंट जोन - Ranchi Corona News

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके तहत जिन-जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.

District administration alert for prevention of corona infection in ranchi
प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:15 PM IST

रांची: राजधानी रांची में बढ़ते कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और लगातार संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके तहत जिन-जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस किया गया है, ताकि संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके.

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट

इसे भी पढे़ं: आरयू ने वोकेशनल कोर्स और बीएड शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया, एक जनवरी से मिलेगा बढ़ा मानदेय



जिले के डीसी छवि रंजन ने कहा कि प्रत्येक दिन कोविड-19 के कंट्रोल को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है, इसके लिए जो भी सेल बनाए गए हैं, उसके ओर से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है, वर्तमान में रांची जिले में 40 से 45 केस हर दिन आ रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ज्यादा फोकस किया गया है, साथ ही जो लोग शहर में बाहर से आ रहे हैं, चाहे वह फ्लाइट, ट्रेन या बाई रोड आ रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है, आने वाले समय में जांच के दायरे को और बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है, कि पॉजिटिव मरीज या तो घर पर रहे या फिर अस्पताल में रहे और जो भी आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन है, उसका पूरी तरह से पालन करें.

जुलूस या रैली पर बैन
डीसी ने बताया कि आने वाले पर्व त्योहारों के दौरान जुलूस या रैली पर बैन लगाया गया है, स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के ओर से जो निर्णय लिए गए हैं, उसके तहत आपदा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि चाहे वह होली, शबे बरात, सरहुल या रामनवमी का त्योहार हो, किसी भी पर्व त्योहार में किसी भी तरह का जुलूस अलाउड नहीं है, ऐसे में दोनों अनुमंडल सदर और बुंडू में पदाधिकारियों ने आदेश भी जारी कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में रहकर अपने पर्व त्योहार को मनाएं और घर से बाहर निकल कर जुलूस में शामिल ना हों, क्योंकि सभी जुलूस प्रतिबंधित है.

रांची: राजधानी रांची में बढ़ते कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और लगातार संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके तहत जिन-जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस किया गया है, ताकि संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके.

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट

इसे भी पढे़ं: आरयू ने वोकेशनल कोर्स और बीएड शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया, एक जनवरी से मिलेगा बढ़ा मानदेय



जिले के डीसी छवि रंजन ने कहा कि प्रत्येक दिन कोविड-19 के कंट्रोल को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है, इसके लिए जो भी सेल बनाए गए हैं, उसके ओर से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है, वर्तमान में रांची जिले में 40 से 45 केस हर दिन आ रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर ज्यादा फोकस किया गया है, साथ ही जो लोग शहर में बाहर से आ रहे हैं, चाहे वह फ्लाइट, ट्रेन या बाई रोड आ रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है, आने वाले समय में जांच के दायरे को और बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है, कि पॉजिटिव मरीज या तो घर पर रहे या फिर अस्पताल में रहे और जो भी आइसोलेशन के लिए गाइडलाइन है, उसका पूरी तरह से पालन करें.

जुलूस या रैली पर बैन
डीसी ने बताया कि आने वाले पर्व त्योहारों के दौरान जुलूस या रैली पर बैन लगाया गया है, स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी के ओर से जो निर्णय लिए गए हैं, उसके तहत आपदा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि चाहे वह होली, शबे बरात, सरहुल या रामनवमी का त्योहार हो, किसी भी पर्व त्योहार में किसी भी तरह का जुलूस अलाउड नहीं है, ऐसे में दोनों अनुमंडल सदर और बुंडू में पदाधिकारियों ने आदेश भी जारी कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में रहकर अपने पर्व त्योहार को मनाएं और घर से बाहर निकल कर जुलूस में शामिल ना हों, क्योंकि सभी जुलूस प्रतिबंधित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.