रांची: राजधानी रांची में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार ने पिछले कई दिनों से होटल-रेस्टोरेंट और बाजार के कई दुकानों को खोलने पर रोक लगाई है. इसके बावजूद रांची के कई होटलों में धड़ल्ले से मिठाईयां बेची जा रही है, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
राजधानी में रक्षाबंधन के समय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर राखी और मिठाइयां खरीदी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लोगों और दुकानदारों की गलती का खामियाजा बुधवार को होटल रसिकलाल में देखने को मिला, जहां होटल रसिकलाल के कर्मचारी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होटल को सील कर दिया गया है.
सीओ ने होटल रसिकलाल के मालिक को तत्काल होटल को बंद करने का आदेश दिया है और होटल को सील करने किया जाएगा. सोमवार तक लगभग 5000 से ज्यादा ग्राहकों ने इस मिठाई दुकान से मिठाईयां खरीदी है. पिछले 2 दिनों से होटल रसिकलाल में मिठाई लेने के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर पूरी भीड़ उमड़ पड़ी थी. ऐसे में संक्रमण होने की संभावना सबसे ज्यादा दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- पलामू: मजदूरों की केरल में हुई मौत पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया ट्वीट, सीएम हेमंत सोरेन से जांच का आग्रह
राजधानी रांची में कई ऐसे मशहूर मिठाई के होटल हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ही पालन नहीं किया जाता है. शाम होते ही इन मिठाई दुकानों पर जमकर भीड़ लगती है और पूरे धक्का-मुक्की के साथ लोग मिठाई की खरीदारी करते हैं. जिस तरह से कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, अगर राजधानीवासी इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आने वाला समय भयावह हो सकता है. सरकार को मजबूरन लॉकडाउन में फिर से एक बार जाना पड़ेगा.