ETV Bharat / state

खेल निदेशालय के छात्रवृत्ति और कैश अवार्ड प्रक्रिया में गड़बड़ी, वंचित हो रहे हैं कई होनहार खिलाड़ी - Ramchandra Sanga

रांची में खेल निदेशालय में गड़बड़ी होने के कराण कई खिलाड़ी छात्रवृत्ति और कैश अवार्ड से वंचित हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भी दिया था लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.

Distortion in the Directorate of Sports Scholarship and Cash Award Process
खेल निदेशालय के छात्रवृत्ति और कैश अवार्ड प्रक्रिया में गड़बड़ी
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 4:39 PM IST

रांची: खेल निदेशालय की सूची में गड़बड़ी के कारण राज्य का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट रामचंद्र सांगा और धीरज पहाड़ी का नाम छात्रवृत्ति और कैश अवार्ड सूची से गायब है. जबकि यह दोनों खिलाड़ियों ने इसे लेकर खेल निदेशालय के दिए दिशा-निर्देश के तहत ऑनलाइन आवेदन भी दिया था.

राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना चुके खिलाड़ियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी खेल निदेशालय के छात्रवृत्ति और कैश अवार्ड वितरण प्रणाली में गड़बड़ी के कारण परेशान है. दरअसल अरसे से संचालित छात्रवृत्ति कैश अवार्ड के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया था. लेकिन इसमें कई तकनीकी पेंच के कारण मामला एक बार फिर फंस गया है और इसके कारण रामचंद्र सांगा ,धीरज पहाड़ी जैसे होनहार मेडल हासिल कर चुके खिलाड़ी छात्रवृत्ति के अवार्ड से वंचित रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हड़ताल पर आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी, मास्क-ग्लब्स और बकाया वेतन की कर रहे मांग

वहीं, इस मामले पर खलाड़ियों ने शिकायत भी की है. खेल निदेशालय ने कहा कि गड़बड़ियों को सुलझाने का काम किया जाएगा. बताते चलें कि इन खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन भी भरा था .इसके बावजूद यह गड़बड़ी सामने आई है. वहीं, गड़बड़ियों में सुधार को लेकर खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इन गड़बड़ियों पर निदेशालय का नजर है जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा और होनहार खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति कैश अवार्ड से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.

रांची: खेल निदेशालय की सूची में गड़बड़ी के कारण राज्य का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट रामचंद्र सांगा और धीरज पहाड़ी का नाम छात्रवृत्ति और कैश अवार्ड सूची से गायब है. जबकि यह दोनों खिलाड़ियों ने इसे लेकर खेल निदेशालय के दिए दिशा-निर्देश के तहत ऑनलाइन आवेदन भी दिया था.

राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना चुके खिलाड़ियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी खेल निदेशालय के छात्रवृत्ति और कैश अवार्ड वितरण प्रणाली में गड़बड़ी के कारण परेशान है. दरअसल अरसे से संचालित छात्रवृत्ति कैश अवार्ड के लिए खिलाड़ियों को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया था. लेकिन इसमें कई तकनीकी पेंच के कारण मामला एक बार फिर फंस गया है और इसके कारण रामचंद्र सांगा ,धीरज पहाड़ी जैसे होनहार मेडल हासिल कर चुके खिलाड़ी छात्रवृत्ति के अवार्ड से वंचित रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हड़ताल पर आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी, मास्क-ग्लब्स और बकाया वेतन की कर रहे मांग

वहीं, इस मामले पर खलाड़ियों ने शिकायत भी की है. खेल निदेशालय ने कहा कि गड़बड़ियों को सुलझाने का काम किया जाएगा. बताते चलें कि इन खिलाड़ियों ने ऑनलाइन आवेदन भी भरा था .इसके बावजूद यह गड़बड़ी सामने आई है. वहीं, गड़बड़ियों में सुधार को लेकर खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि इन गड़बड़ियों पर निदेशालय का नजर है जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा और होनहार खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति कैश अवार्ड से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.