ETV Bharat / state

CRPF और झारखंड पुलिस में विवाद, कमांडेंट ने आईजी को भेजा कानूनी नोटिस - Jharkhand Police 2019

सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राहुल सोलंकी ने झारखंड पुलिस पर आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में तैनात सीआरपीएफ जवानों के साथ जानवरों जैसा सलूक किया गया था. मामले में उन्होंने एक लीगल नोटिस झारखंड पुलिस के आईजी मानवाधिकार और रांची के प्रभारी आईजी नवीन कुमार सिंह को भेजा है.

CRPF और झारखंड पुलिस में विवाद
Dispute between CRPF and Jharkhand Police
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 6:00 PM IST

रांची: नक्सलियों से लोहा लेने में झारखंड पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल के दिनों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के बीच समन्वय खराब होने की खबरें आती रही हैं, लेकिन अब सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राहुल सोलंकी के लीगल नोटिस ने झारखंड पुलिस में खलबली मचा दी है.

देखें पूरी खबर

जवानों के साथ जानवरों जैसा सलूक
राहुल सोलंकी ने विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में तैनात सीआरपीएफ जवानों के साथ जानवरों जैसा सलूक किए जाने का आरोप लगाते हुए अपने वकील के माध्यम से पूरे मामले में एक लीगल नोटिस झारखंड पुलिस के आईजी मानवाधिकार और रांची के प्रभारी आईजी नवीन कुमार सिंह को भेजा है. राहुल सोलंकी सीआरपीएफ के 222 बटालियन में पोस्टेड है. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान वे एडहॉक पर गठित 304 बटालियन में उनकी प्रतिनिधि थी.

ये भी पढ़ें-हिट एंड रन मामला: थाना घेराव के बाद मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख का मुआवजा

प्रशासन को लॉजिस्टिक सपोर्ट
आईजी नवीन कुमार सिंह को भेजे गए लीगल नोटिस के मुताबिक सीआरपीएफ बटालियन को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में पलामू और चाईबासा में तैनात किया गया था. दूसरे चरण के चुनाव के बाद सीआरपीएफ कंपनी को रांची के खेलगांव स्थित कांप्लेक्स में ठहराया गया था. सीआरपीएफ के लिए यहां रांची पुलिस और लोकल प्रशासन को लॉजिस्टिक सपोर्ट देना था. इसके अलावा सीआरपीएफ के ठहरने के सारे इंतजाम भी उन्हें ही करने थे.

शौच के लिए जाना पड़ रहा था बाहर
नोटिस के अनुसार रांची स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जवानों को बेसिक सुविधाएं भी नहीं मिली. अधिकांश जवान शौच के लिए बाहर गए. उन्हें पीने लायक पानी भी नहीं दिया गया. वाटर कैनन के गंदे लाल और दुर्गंध युक्त पानी से जवानों ने खाना बनाया. नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि उसी दिन 6 बजे कांपलेक्स में छत्तीसगढ़ से आई बटालियन के कंपनी कमांडर और सिपाही के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सिपाही ने अपने कमांडर को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली थी.

ये भी पढ़ें-हिट एंड रन मामला: थाना घेराव के बाद मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख का मुआवजा

मीडिया में गलत जानकारी देने का आरोप
ऐसे में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने जवानों को हो रही परेशानी की जानकारी आला अधिकारियों को दी थी, लेकिन जवानों की ओर से परेशानी की शिकायत किए जाने के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया. इसके बाद उन्हें वापस छत्तीसगढ़ के बीजापुर हेड क्वार्टर भेज दिया गया, साथ ही उनकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई. राहुल सोलंकी ने पूरे मामले में आईजी नवीन कुमार सिंह पर मीडिया में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक पूरे घटना की गलत जानकारी मीडिया को देकर आईजी ने सीआरपीएफ और उनके कमांडेंट के बारे में गलत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-चार साल से बिछड़े बेटे को ईटीवी भारत ने मां से मिलाया, बिहार के नवादा से झारखंड के सिमडेगा पहुंचा परिवार

जवानों को छोड़कर स्वयं चले गए थे होटल
सीआरपीएफ अधिकारी का आरोप है कि 8 दिसंबर को खेलगांव में हुई घटना के बारे में अनुसंधान पूरा किए बगैर गलत जानकारी दी गई. असिस्टेंट कमांडेंट के बारे में गलत बताया गया कि वह जवानों को खेलगांव में छोड़कर स्वयं होटल चले गए थे. असिस्टेंट कमांडेंट ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे मामले में चुनाव आयोग को भी गलत जानकारी दी गई है. इस गलत रिपोर्ट के कारण सीआरपीएफ के कई अधिकारियों को चुनाव के दौरान ही बदल दिया गया था, जिससे भारत सरकार को पैसे का नुकसान भी हुआ.

रांची: नक्सलियों से लोहा लेने में झारखंड पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल के दिनों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के बीच समन्वय खराब होने की खबरें आती रही हैं, लेकिन अब सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राहुल सोलंकी के लीगल नोटिस ने झारखंड पुलिस में खलबली मचा दी है.

देखें पूरी खबर

जवानों के साथ जानवरों जैसा सलूक
राहुल सोलंकी ने विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में तैनात सीआरपीएफ जवानों के साथ जानवरों जैसा सलूक किए जाने का आरोप लगाते हुए अपने वकील के माध्यम से पूरे मामले में एक लीगल नोटिस झारखंड पुलिस के आईजी मानवाधिकार और रांची के प्रभारी आईजी नवीन कुमार सिंह को भेजा है. राहुल सोलंकी सीआरपीएफ के 222 बटालियन में पोस्टेड है. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान वे एडहॉक पर गठित 304 बटालियन में उनकी प्रतिनिधि थी.

ये भी पढ़ें-हिट एंड रन मामला: थाना घेराव के बाद मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख का मुआवजा

प्रशासन को लॉजिस्टिक सपोर्ट
आईजी नवीन कुमार सिंह को भेजे गए लीगल नोटिस के मुताबिक सीआरपीएफ बटालियन को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में पलामू और चाईबासा में तैनात किया गया था. दूसरे चरण के चुनाव के बाद सीआरपीएफ कंपनी को रांची के खेलगांव स्थित कांप्लेक्स में ठहराया गया था. सीआरपीएफ के लिए यहां रांची पुलिस और लोकल प्रशासन को लॉजिस्टिक सपोर्ट देना था. इसके अलावा सीआरपीएफ के ठहरने के सारे इंतजाम भी उन्हें ही करने थे.

शौच के लिए जाना पड़ रहा था बाहर
नोटिस के अनुसार रांची स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जवानों को बेसिक सुविधाएं भी नहीं मिली. अधिकांश जवान शौच के लिए बाहर गए. उन्हें पीने लायक पानी भी नहीं दिया गया. वाटर कैनन के गंदे लाल और दुर्गंध युक्त पानी से जवानों ने खाना बनाया. नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि उसी दिन 6 बजे कांपलेक्स में छत्तीसगढ़ से आई बटालियन के कंपनी कमांडर और सिपाही के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद सिपाही ने अपने कमांडर को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली थी.

ये भी पढ़ें-हिट एंड रन मामला: थाना घेराव के बाद मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख का मुआवजा

मीडिया में गलत जानकारी देने का आरोप
ऐसे में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने जवानों को हो रही परेशानी की जानकारी आला अधिकारियों को दी थी, लेकिन जवानों की ओर से परेशानी की शिकायत किए जाने के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया. इसके बाद उन्हें वापस छत्तीसगढ़ के बीजापुर हेड क्वार्टर भेज दिया गया, साथ ही उनकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई. राहुल सोलंकी ने पूरे मामले में आईजी नवीन कुमार सिंह पर मीडिया में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक पूरे घटना की गलत जानकारी मीडिया को देकर आईजी ने सीआरपीएफ और उनके कमांडेंट के बारे में गलत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-चार साल से बिछड़े बेटे को ईटीवी भारत ने मां से मिलाया, बिहार के नवादा से झारखंड के सिमडेगा पहुंचा परिवार

जवानों को छोड़कर स्वयं चले गए थे होटल
सीआरपीएफ अधिकारी का आरोप है कि 8 दिसंबर को खेलगांव में हुई घटना के बारे में अनुसंधान पूरा किए बगैर गलत जानकारी दी गई. असिस्टेंट कमांडेंट के बारे में गलत बताया गया कि वह जवानों को खेलगांव में छोड़कर स्वयं होटल चले गए थे. असिस्टेंट कमांडेंट ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे मामले में चुनाव आयोग को भी गलत जानकारी दी गई है. इस गलत रिपोर्ट के कारण सीआरपीएफ के कई अधिकारियों को चुनाव के दौरान ही बदल दिया गया था, जिससे भारत सरकार को पैसे का नुकसान भी हुआ.

Intro:झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेने में झारखंड पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हाल के दिनों झारखंड में पुलिस और सीआरपीएफ के बीच समन्वय खराब होने की खबरें आती रही हैं .लेकिन अब सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राहुल सोलंकी के लीगल नोटिस ने झारखंड पुलिस में खलबली मचा दी है. राहुल सोलंकी ने विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में तैनात सीआरपीएफ जवानों के साथ जानवरों जैसा सलूक किए जाने का आरोप लगाते हुए अपने वकील के माध्यम से पूरे मामले में एक लीगल नोटिस झारखंड पुलिस के आईजी मानवाधिकार और रांची के प्रभारी आईजी नवीन कुमार सिंह को भेजा है। राहुल सोलंकी सीआरपीएफ के 222 बटालियन में पोस्टेड है. झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान वे एडहॉक पर गठित 304 बटालियन में उनकी प्रतिनिधि थी.


Body:आईजी नवीन कुमार सिंह को भेजे गए लीगल नोटिस के मुताबिक सीआरपीएफ बटालियन को झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में पलामू और चाईबासा में तैनात किया गया था. दूसरे चरण के चुनाव के बाद सीआरपीएफ कंपनी को रांची के खेल गांव स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ठहराया गया था. सीआरपीएफ के लिए यहां रांची पुलिस और लोकल प्रशासन को लॉजिस्टिक सपोर्ट देना था इसके अलावा सीआरपीएफ के ठहरने के सारे इंतजाम भी उन्हें ही करने थे. नोटिस के अनुसार रांची स्थित स्पोर्ट्स कांपलेक्स में जवानों को बेसिक से सुविधाएं भी नहीं मिली. अधिकांश जवान शौच के लिए बाहर गए .उन्हें पीने लायक पानी भी नहीं दिया गया .वाटर कैनन के गंदे लाल और दुर्गंध युक्त पानी से जवानों ने खाना बनाया. नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि उसी दिन 6 बजे कांपलेक्स में छत्तीसगढ़ से आई बटालियन के कंपनी कमांडर और सिपाही के बीच कहासुनी हुई थी .जिसके बाद सिपाही ने अपने कमांडर को गोली मार खुद को भी गोली मार ली थी. ऐसे में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जवानों को हो रही परेशानी की जानकारी आला अधिकारियों को दी थी. लेकिन जवानों के द्वारा परेशानी की शिकायत किए जाने के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया .इसके बाद उन्हें वापस छत्तीसगढ़ के बीजापुर हेड क्वार्टर भेज दिया गया .साथ ही उनकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को सौंप दी गई.




Conclusion:राहुल सोलंकी ने पूरे मामले में आईजी नवीन कुमार सिंह पर मीडिया में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है .राहुल सोलंकी के मुताबिक पूरे घटना की गलत जानकारी मीडिया को देखकर आईजी ने सीआरपीएफ और उनके कमांडेंट के बारे में गलत जानकारी दी .सीआरपीएफ अधिकारी का आरोप है कि 8 दिसंबर को खेल गांव में हुई घटना के बारे में अनुसंधान पूरा किए बगैर गलत जानकारी दी गई .असिस्टेंट कमांडेंट के बारे में गलत बताया गया कि वह जवानों को खेलगांव में छोड़कर स्वयं होटल चले गए थे .असिस्टेंट कमांडेंट ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे मामले में चुनाव आयोग को भी गलत जानकारी दी गई है. इस गलत रिपोर्ट के कारण सीआरपीएफ के कई अधिकारियों को चुनाव के दौरान ही बदल दिया गया था .जिससे भारत सरकार के पैसे का नुकसान भी हुआ.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.