रांची: केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क स्थित वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा का अवलोकन किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करनेवालों के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान कहा कि शहीदों की प्रतिमा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रतिमा निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का भी आरोप
प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिमा निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का भी आरोप लगाया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इसमें किसी को उपकृत किया गया है. इस दौरान सभी लोगों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी और प्रतिमा निर्माण कार्य को जल्द कराने की मांग की.
शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं
केन्द्रीय सरना समिति ने कहा कि समिति झारखंड के वीर शहीदों का अपमान बर्दास्त नहीं करेगी. केन्द्रीय सरना समिति झारखण्ड सरकार से मांग करती है की भविष्य में किसी भी वीर शहीद की प्रतिमा का निर्माण ऐसे घटिया तरीके से न हो, इसका ध्यान रखे.
इसे भी पढ़ें-रांची: डीसी ने नामकुम सीएचसी में एएनएम के प्रशिक्षण का लिया जायजा, एएनसी किट भी बांटी
ये लोग रहे मौजूद
निरीक्षण में गऐ प्रतिनिधि मंडल में केन्द्रीय अध्यक्ष बबलू मुण्डा, कार्यकारी अध्यक्ष शोभा कच्छप, महासचिव कृष्णकांत टोप्पो, मुख्य पहान जगलाल पहान, संरक्षक राम सहाय सिंह मुण्डा, सचिव डब्लू मुण्डा, अरूण पहान, उपाध्यक्ष किरण तिर्की, सक्रिय सदस्य अनिल मुण्डा, अनिल उरांव अमर मुण्डा इत्यादि लोग मौजूद रहे.