रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक संघ की बैठक हुई. यह बैठक रांची विश्वविद्यालय के एचआरडीसी सभागार में हुई. इस दौरान शिक्षकों के मुद्दों को चिन्हित कर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई. मौके पर राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक संघ से जुड़े तमाम प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
झारखंड में इन दिनों शिक्षक वर्ग काफी समस्याओं से जूझ रहा है. एक तरफ जहां रिटायर्ड शिक्षकों को सातवें वेतनमान के तहत पेंशन नहीं दिया जा रहा है, तो वहीं विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण, शिक्षकों को अतिरिक्त क्लासेस भी लेने पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- अगस्त महीने तक मिलेगी खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति और सम्मान राशि, ऐसे की जा रही है तैयारी
राज्य में शिक्षकों की कई परेशानियां सामने आती रहती हैं. शिक्षकों की इन्हीं परेशानियों को लेकर अखिल भारतीय शिक्षक संघ ने बैठक की. जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. इस संबंध में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के अलावा राज्य सरकार को अवगत कराने और चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति भी बनाई गई.