ETV Bharat / state

खुलासा: जमीन कारोबारी ने खुद चलवाई थी अपने ऊपर गोली, प्रतिद्वंदी को फंसाने के लिए रची थी साजिश - जमीन कारोबारी दिलीप कुमार साहू

8 फरवरी की देर शाम रांची के कांके थाना क्षेत्र के आइटीबीपी कैंप के पास जमीन कारोबारी दिलीप कुमार साहू को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई थी. इस कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस की तफ्तीश में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दिलीप कुमार साहू ने ही अपने एक प्रतिद्वंदी को फंसाने के लिए खुद ही दो अपराधियों से अपने ऊपर गोली चलवाई थी.

Disclosure of firing incident in Ranchi
Disclosure of firing incident in Ranchi
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 8:42 PM IST

रांची: 8 फरवरी को हुई गोलीबारी की वारदात के बाद रांची पुलिस पर कई तरह के सवालिया निशान उठे थे. इस मामले को रांची के सीनियर एसपी ने बेहद गंभीरता से लिया था. मामले के खुलासे के लिए सीनियर एसपी खुद पूरे मामले की मानिटरिंग कर रहे थे. इसी दौरान जांच के क्रम में पुलिस की टीम ने टेक्निकल सेल और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली.

ये भी पढ़ें- रांची में माइंस कारोबारी के घर फायरिंग, पत्नी को लगी गोली

पुलिस की टीम गोली चलाने वाले अपराधियों को जोर शोर से खोज रही थी, लेकिन टेक्निकल टीम और फॉरेंसिक टीम की जांच कुछ अलग ही दिशा की तरफ जा रही थी. जांच में पता चला कि घटना के दिन मौके वारदात पर किसी भी तरह का विरोध जमीन कारोबारी दिलीप साहू के द्वारा नहीं किया गया था. वहीं दिलीप ने यह भी बताया था कि अपराधी उसे जान से मारने की नीयत से आए थे, लेकिन सवाल यहां यह था कि कार में बैठे जमीन कारोबारी को अपराधियों ने पैर में कैसे गोली मारी, जबकि जब निशाने पर उसका पूरा शरीर था.

50 हजार देने की हुई थी बात: अपने ऊपर गोली चलाने के लिए जमीन कारोबारी दिलीप कुमार साहू ने मांडर इलाके के रहने वाले दो अपराधी एतुल अंसारी और खुर्शीद अंसारी को 50 हजार रुपये देने का वादा किया था. एडवांस के तौर पर दोनों को 10 हजार रुपये भी दिए गए थे.

पूछताछ में उगला जमीन कारोबारी ने राज: पूरी घटना की गंभीरता से जांच करने के बाद पुलिस का शक और गहरा गया कि कहीं ना कहीं जमीन कारोबारी के द्वारा ही खुद पर हमला करवाया गया है. टेक्निकल टीम और फॉरेंसिक टीम ने पुलिस के इस शक को पूरी तरह से साबित भी कर दिया, जिसके बाद जमीन कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तब पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

ये भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, जमीन कारोबारी घायल

दिलीप सहित तीन गिरफ्तार: पुलिस की पूछताछ में जमीन कारोबारी दिलीप कुमार साहू ने बताया कि उसका एक दूसरे जमीन कारोबारी से अदावत चल रही थी. वह उसे हर कीमत पर किसी न किसी मामले में फंसाकर जेल भेजना चाहता था. इसी वजह से उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे फंसाने की साजिश रची और उन दोनों से यह तय हुआ कि वे लोग उसे ऐसी जगह गोली मारेंगे जिससे उसे किसी भी तरह का नुकसान ना हो. पूरी योजना के साथ 8 फरवरी की देर शाम आइटीबीपी कैंप के पास दिलीप के दो साथियों ने ही उस पर गोली चलाई, जो उसके पांव से होकर निकल गया. जिसके बाद वो खुद अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दिलीप के दो साथियों एतुल और खुर्सीद को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.

रांची: 8 फरवरी को हुई गोलीबारी की वारदात के बाद रांची पुलिस पर कई तरह के सवालिया निशान उठे थे. इस मामले को रांची के सीनियर एसपी ने बेहद गंभीरता से लिया था. मामले के खुलासे के लिए सीनियर एसपी खुद पूरे मामले की मानिटरिंग कर रहे थे. इसी दौरान जांच के क्रम में पुलिस की टीम ने टेक्निकल सेल और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली.

ये भी पढ़ें- रांची में माइंस कारोबारी के घर फायरिंग, पत्नी को लगी गोली

पुलिस की टीम गोली चलाने वाले अपराधियों को जोर शोर से खोज रही थी, लेकिन टेक्निकल टीम और फॉरेंसिक टीम की जांच कुछ अलग ही दिशा की तरफ जा रही थी. जांच में पता चला कि घटना के दिन मौके वारदात पर किसी भी तरह का विरोध जमीन कारोबारी दिलीप साहू के द्वारा नहीं किया गया था. वहीं दिलीप ने यह भी बताया था कि अपराधी उसे जान से मारने की नीयत से आए थे, लेकिन सवाल यहां यह था कि कार में बैठे जमीन कारोबारी को अपराधियों ने पैर में कैसे गोली मारी, जबकि जब निशाने पर उसका पूरा शरीर था.

50 हजार देने की हुई थी बात: अपने ऊपर गोली चलाने के लिए जमीन कारोबारी दिलीप कुमार साहू ने मांडर इलाके के रहने वाले दो अपराधी एतुल अंसारी और खुर्शीद अंसारी को 50 हजार रुपये देने का वादा किया था. एडवांस के तौर पर दोनों को 10 हजार रुपये भी दिए गए थे.

पूछताछ में उगला जमीन कारोबारी ने राज: पूरी घटना की गंभीरता से जांच करने के बाद पुलिस का शक और गहरा गया कि कहीं ना कहीं जमीन कारोबारी के द्वारा ही खुद पर हमला करवाया गया है. टेक्निकल टीम और फॉरेंसिक टीम ने पुलिस के इस शक को पूरी तरह से साबित भी कर दिया, जिसके बाद जमीन कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तब पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

ये भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े गोलीबारी, जमीन कारोबारी घायल

दिलीप सहित तीन गिरफ्तार: पुलिस की पूछताछ में जमीन कारोबारी दिलीप कुमार साहू ने बताया कि उसका एक दूसरे जमीन कारोबारी से अदावत चल रही थी. वह उसे हर कीमत पर किसी न किसी मामले में फंसाकर जेल भेजना चाहता था. इसी वजह से उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे फंसाने की साजिश रची और उन दोनों से यह तय हुआ कि वे लोग उसे ऐसी जगह गोली मारेंगे जिससे उसे किसी भी तरह का नुकसान ना हो. पूरी योजना के साथ 8 फरवरी की देर शाम आइटीबीपी कैंप के पास दिलीप के दो साथियों ने ही उस पर गोली चलाई, जो उसके पांव से होकर निकल गया. जिसके बाद वो खुद अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज करवाया. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दिलीप के दो साथियों एतुल और खुर्सीद को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयोग किए गए देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.