ETV Bharat / state

रुझानों में पिछड़ने के बाद झारखंड कांग्रेस के नेताओं में मायूसी, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पसरा सन्नाटा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 3, 2023, 12:23 PM IST

Disappointment in Jharkhand Congress. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना हो रही है. रुझानों को देखते हुए बीजेपी नेताओं में काफी खुशी है. वहीं कांग्रेस नेताओं में मायूसी है. रांची स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Disappointment in Jharkhand Congress
Disappointment in Jharkhand Congress
झारखंड कांग्रेस के नेताओं में मायूसी

रांची: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से आज 4 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और तेलांगना में मतों की गणना हो रही है. ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अच्छा करती दिख रही है, वहीं कांग्रेस का ओवरऑल प्रदर्शन अच्छा नहीं दिख रहा है. रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस, भाजपा से पिछड़ती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी कांटे के संघर्ष में फंसी है.

झारखंड कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटाः चार प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस के प्रदर्शन मनोनुकूल नहीं होने से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है. कार्यालय कर्मी को छोड़ दें तो चंद मीडियाकर्मियों के अलावा और पार्टी कार्यालय में कोई नहीं है. पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से लेकर जिला स्तर तक का कोई नेता प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा है.

चारों राज्यों में कांग्रेस के नेताओं ने जीत का किया था दावाः झारखंड कांग्रेस के नेताओं में हताशा और निराशा का भाव इसलिए है क्योंकि पार्टी को उम्मीद थी कि जहां तेलांगना में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, वहीं राजस्थान में रिवाज बदलेगा और पांच साल पर रोटी पलटने के रिवाज को तोड़ते हुए कांग्रेस सत्ता बरकरार रखेगी.

मध्य प्रदेश में भी कमलनाथ के नेतृत्व में सत्ता वापसी की उम्मीद कांग्रेस के नेता लगाए बैठे थे तो छतीसगढ़ में एकतरफा जीत की उम्मीद कांग्रेसजनों को थी. लेकिन जो रुझान अभी तक आये हैं, उसके अनुसार तेलांगना छोड़ बाकी तीनों राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन भाजपा के मुकाबले फीका दिख रहा है. नतीजा यह है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है.

कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार जश्न मनाने की कर रखी थी तैयारीः झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने यह उम्मीद लगा रखी थी कि चारों प्रदेश में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लड्डू से लेकर आतिशबाजी की पूरी व्यवस्था कर रखी थी.

ये भी पढ़ेंः

विधायक इरफान अंसारी ने की राम मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग, गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट पर जीत का किया दावा

एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय मंत्री का दावा, कहा- पांच राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी बीजेपी

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया भाजपा की जीत का दावा, कहा- पांचों राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार

झारखंड कांग्रेस के नेताओं में मायूसी

रांची: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से आज 4 राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और तेलांगना में मतों की गणना हो रही है. ताजा रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अच्छा करती दिख रही है, वहीं कांग्रेस का ओवरऑल प्रदर्शन अच्छा नहीं दिख रहा है. रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस, भाजपा से पिछड़ती नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी कांटे के संघर्ष में फंसी है.

झारखंड कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटाः चार प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों में कांग्रेस के प्रदर्शन मनोनुकूल नहीं होने से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है. कार्यालय कर्मी को छोड़ दें तो चंद मीडियाकर्मियों के अलावा और पार्टी कार्यालय में कोई नहीं है. पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से लेकर जिला स्तर तक का कोई नेता प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचा है.

चारों राज्यों में कांग्रेस के नेताओं ने जीत का किया था दावाः झारखंड कांग्रेस के नेताओं में हताशा और निराशा का भाव इसलिए है क्योंकि पार्टी को उम्मीद थी कि जहां तेलांगना में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, वहीं राजस्थान में रिवाज बदलेगा और पांच साल पर रोटी पलटने के रिवाज को तोड़ते हुए कांग्रेस सत्ता बरकरार रखेगी.

मध्य प्रदेश में भी कमलनाथ के नेतृत्व में सत्ता वापसी की उम्मीद कांग्रेस के नेता लगाए बैठे थे तो छतीसगढ़ में एकतरफा जीत की उम्मीद कांग्रेसजनों को थी. लेकिन जो रुझान अभी तक आये हैं, उसके अनुसार तेलांगना छोड़ बाकी तीनों राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन भाजपा के मुकाबले फीका दिख रहा है. नतीजा यह है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है.

कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार जश्न मनाने की कर रखी थी तैयारीः झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने यह उम्मीद लगा रखी थी कि चारों प्रदेश में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लड्डू से लेकर आतिशबाजी की पूरी व्यवस्था कर रखी थी.

ये भी पढ़ेंः

विधायक इरफान अंसारी ने की राम मंदिर का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग, गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट पर जीत का किया दावा

एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय मंत्री का दावा, कहा- पांच राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी बीजेपी

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया भाजपा की जीत का दावा, कहा- पांचों राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.