रांचीः कहते हैं कोरोना के इलाज में एहतियात बरतना बहुत जरूरी है. खासकर साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. लेकिन राजधानी रांची के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की बात करें तो रिम्स अस्पताल में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल रिम्स में ट्रामा सेंटर के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसकी वजह से लोगों के साथ-साथ मरीजों को काफी परेशानी होती है.
इसे भी पढ़ें- रांची में कोरोना की जांच के लिए घंटों करनी पड़ती है मशक्कत, रिपोर्ट के लिए भी लंबा इंतजार
रिम्स के कोरोना सेंटर से महज कुछ कदम की दूरी पर गंदगी का अंबार लगा है और रिम्स प्रबंधन इसको लेकर बेसुध है. ईटीवी भारत की टीम ने ट्रामा सेंटर के बाहर पसरी गंदगी को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. जिसको देखते हुए रिम्स के पीआरओ डॉक्टर डीके सिन्हा ने कहा कि जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों से बात कर ट्रामा सेंटर के बाहर से गंदगी को साफ कराया जाएगा, ताकि संक्रमण को बढ़ावा ना मिल सके. वहीं अस्पताल में आने जाने वाले लोगों ने कहा कि इस तरह की गंदगी से संक्रमण फैलने का काफी डर बढ़ जाता है, इसीलिए जरूरी है कि अधिकारी इस पर ध्यान देकर ऐसी जगहों को साफ रखें.