रांचीः Petrol Diesel Price की आंखमिचौली झारखंड में जारी है. कभी ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो कभी मामूली राहत मिल रही है. लेकिन पलामू में पेट्रोल-डीजल की दर में तेजी बनी हुई है. बुधवार को पेट्रो पदार्थों की कीमतों ने 101 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को भी पार कर लिया है. हालांकि पेट्रोल-डीजल के रेट ने रांची के लोगों को राहत दी है. यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1.27 रुपये प्रति लीटर (क्रमशः) की गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि रांची में बुधवार को पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो बीते दिन 28 दिसंबर के भाव से 1.27 रुपये प्रति लीटर सस्ता है. मंगलवार को रांची में पेट्रोल 99.79 रुपया प्रति लीटर और डीजल 92.83 रुपया प्रति लीटर बिका था.
ये भी पढ़ें- IPS प्रिया दुबे और उनके पति की संपत्ति जब्त, ED ने 8 साल पुराने मामले में की कार्रवाई
जमशेदपुर में पेट्रोल का भाव 98.87 रुपये प्रति लीटर
पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम के मिजाज लाल रहे. बुधवार को जमशेदपुर में पेट्रोल 98.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. इससे पहले मंगलवार को यहां पेट्रोल 98.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.71 प्रति लीटर की दर से बिका.
धनबाद, बोकारो में राहत
पेट्रोल डीजल के दाम के लिहाज से बुधवार को धनबाद और बोकारो में लोगों को राहत मिली. दोनों शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को धनबाद में पेट्रोल 98.55 और डीजल 91.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो कल के मुकाबले तीन पैसा प्रति लीटर कम है. जबकि मंगलवार को धनबाद में पेट्रोल का रेट 98.58 रुपया प्रति लीटर और डीजल का रेट 91.61 रुपया प्रति लीटर बिका था जो सोमवार के मुकाबले क्रमशः 23 पैसे और 22 पैसे प्रति लीटर कम था.
इधर बोकारो में बुधवार को पेट्रोल 98.59 और डीजल 91.62 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जो बीते दिन मंगलवार के मुकाबले क्रमशः 29 पैसा और 28 पैसा प्रति लीटर कम है. मंगलवार को बोकारो में पेट्रोल 98.88 रुपया प्रति लीटर और डीजल 91.90 रुपये प्रति लीटर बिका था जो पिछले दिन सोमवार के मुकाबले क्रमशः 20 पैसे और 21 पैसे प्रति लीटर कम था.
पेट्रोल-डीजल प्राइस झारखंड के प्रमुख शहरों में (रुपये प्रति लीटर)
शहर | पेट्रोल | डीजल |
रांची | 98.52 (-1.27) | 91.56 (-1.27) |
जमशेदपुर | 98.87 (+0.19) | 91.89 (+0.18) |
धनबाद | 98.55 (-0.03) | 91.58 (-0.03) |
बोकारो | 98.59 (-0.29) | 91.62 (-0.28) |
पलामू | 101.52(+0.91) | 94.55(+0.91) |
पलामू में पेट्रोल के दाम 101 के पार
पलामू में पेट्रोल डीजल के दाम का मिजाज गर्म है. बुधवार को यहां पेट्रोल के दाम 101 रुपये प्रति लीटर की दर को भी पार कर गए. यहां पेट्रोल 101.52 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल का भाव 100 के आंकड़े को छूने पर आमादा है. यहां बुधवार को डीजल 94.55 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. जो पिछले दिन के मुकाबले क्रमशः 91 पैसा प्रति लीटर अधिक है. हालांकि मंगलवार को यहां पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट आई थी, इस दिन पलामू में पेट्रोल का दाम 100.61 रुपया प्रति लीटर और डीजल का दाम 93.64 रुपया प्रति लीटर रहा जो पिछले दिन के मुकाबले क्रमशः 24 पैसे प्रति लीटर कम था. वहीं सोमवार और रविवार को यहां पेट्रोल 10.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका था.