रांची: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को BCCI ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया है. इसके बाद धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने की बहस छिड़ गई है. वहीं, दूसरी तरफ धोनी इन खबरों के बीच नेट्स पर पसीना बहाते दिखें. ऐसे में ये सवाल बना हुआ है कि क्या धोनी अब भी टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे?
धोनी ने अपना आखिरी मैच 2019 में हुए वर्ल्ड कप में खेला था. इस मैच में टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई थी. इसके बाद से ही धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. वहीं, वह पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब BCCI के फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का राष्ट्रीय टीम में खेलना मुश्किल हो सकता है.
ये भी देखें- INDvsAUS : दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
हालांकि, धोनी BCCI के किसी भी कैटिगिरी में शामिल किए बिना भी मैच खेल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो धोनी को सिर्फ मैच फीस ही मिलेगी. फिलहाल ODI के लिए 10 लाख रुपए और T20 के लिए 5 लाख की फीस मिलती है.